Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का शिमला यानि मैनपाट के पर्यटन स्थलों पर पर्यटको द्वारा जहां तहा कचरा फेंका जा रहा है. इसे रोकने यहां के युवा हर रविवार को सफाई अभियान चला रहें हैं, और पर्यटको को गुलाब फूल देकर कचरा नहीं फैलाने की अपील कर रहें हैं.
मैनपाट में कचड़ा फैला रहे पर्यटक
मैनपाट में कई पर्यटन स्थल हैं, और यहां पर्यटको की संख्या हर साल बढ़ रही है, लेकिन पर्यटक यहां की सफाई का ध्यान नहीं दे रहें हैं. इससे यहां के युवा इस बात को लेकर चिंतित हैं कि सबसे अधिक प्लास्टिक के कचरे और कांच की बोतल फेंके जा रहें हैं. मैनपाट में शराब दुकान खुलने के बाद पर्यटक शराब खरीदने के बाद पर्यटन स्थलों पर उसकी खाली बोतल फेंक रहें हैं. कचरा फैलाने से जहां यहां की सुंदरता पर ग्रहण लग रहा है, तो हवा पर भी उसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है. इसे देखते हुए यहां पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के जवान, आईटीआई के स्टूडेंट और महिला समूहों द्वारा कचरा को एक जगह जुटाया गया और उसे पिकअप वाहन में अंबिकापुर में बने गार्बेज कैफे में भेजा जा रहा है.
सफाई अभियान से जुड़े युवाओं ने दी जानकारी
सफाई अभियान में जुटे हिमांशु यादव, कमलेश सिंह सहित अन्य ने बताया कि पर्यटको की संख्या बढ़ी है तो कचरा भी अधिक फैल रहा है, जिससे यहां का पर्यावरण पर असर पड़ सकता है, तो यहां की खूबसूरती पर असर पड़ता. इसलिए हमने सभी के सहयोग से यहां की सफाई का अभियान शुरू किया है, और इसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है.