Vistaar NEWS

Chhattisgarh: भिलाई के सिविक सेंटर में सरकार के खिलाफ युवाओं ने खोला मोर्चा, देवेंद्र यादव के समर्थन में निकाली मशाल रैली

Chhattisgarh news

युवाओं ने निकाली मशाल रैली

Chhattisgarh News: भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के समर्थन में रविवार को युवा कांग्रेस ने मशाल रैली निकाली. विधायक के गिरफ्तारी के बाद प्रदेश भर में भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन चल रहे है. सिविक सेंटर में आयोजित मसाल रैली में युवा कांग्रेस एनएसयूआई के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए. हाथ में मशाल लेकर नारेबाजी करते हुए सिविक सेंटर पहुचे.

भिलाई के सिविक सेंटर में सरकार के खिलाफ निकाली मशाल रैली

जहां सभी ने घंटे तक नारेबाजी की और भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के समर्थन में आवाज़ उठाई. कांग्रेसियों का कहना है कि प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए गलत के साथ दे रही है और सच को दबाने की कोशिश में लगी हुई है. अपनी झूठी शान के लिए भाजपा के सरकार ने अंग्रेजो की तरह बलौदा बाजार मामले में निर्दोष मासूम सतनामी समाज के लोगों के साथ बड़ा बुरा बर्ताव और घिनौनी हरकत की है. प्रदेश में न्याय व्यवस्था बनाने के लिए शहीद भगत सिंह की तरह प्रदेश में एक नई क्रांति लाने वाले और मासूम निर्दोष लोगों की आवाज बनने वाले विधायक देवेंद्र यादव को भी इस भाजपा सरकार में जेल में बंद कर दिया है.

ये भी पढ़ें- बार काउंसिल के सदस्य वकालत के दौरान नियुक्त राज्य सूचना आयुक्त पेंशन का हकदार नहीं – हाई कोर्ट

मानो प्रदेश में कहीं कोई कानून व्यवस्था नाम की चीज ना हो और अंग्रेजों की तरह शासन चला रहे. लेकिन मासूमों पर जुल्म ढाने वाले इन भाजपा सरकार के कटपुतली पुलिस युवा आवाज़ को दबा नहीं पाई है और जेल की चार दीवारी इस क्रांति को रोक नहीं पाई है. इसी का परिणाम है की अब यह क्रांति पूरे प्रदेश भर में आग की तरह फैल रही है. इसी के चले रविवार को पूरे प्रदेश भर में युवा कांग्रेसी, एनएसयूआई युवाओ ने जगह जगह मशाल रैली निकली है. जिससे पूरा भाजपा सरकार अंदर से हिल चूका है. अब भाजपा गौरमेंट कांपने लगी है.

Exit mobile version