Chhattisgarh News: यूट्यूब में आप रोज कोई न कोई वीडियो तो जरूर देखते है, लेकिन आपको पता यूट्यूब में कितना वीडियो पड़ा होगा. मतलब यूट्यूब के खदान में कितना सारा वीडियो पोस्ट हुआ है और सबसे ज्यादा किस वीडियो को देखा गया है और वीडियो क्रिएटर कितना पैसा कमा लेते है. इसकी जानकारी मिलेगी.
जानिए YouTube में अब तक कितने पोस्ट हुए
अप्रैल 2005 से साल 2023 तक यूट्यूब में 800 मिलियन वीडियो पोस्ट हो चुके है…मतलब 18 साल में 80 करोड़ वीडियो पोस्ट किया गया है भाई और हर वीडियो की औसत लंबाई 11 मिनट से ज्यादा है. इसे अगर आप देखने के लिए दिन रात लगा दें तो भी नहीं देख पाएंगे, क्योंकि सभी वीडियो को देखने के लिए आपको 17 हजार 810 साल लग जाएंगे. मतलब नहीं हो पाएगा.
ये रिसर्च अमेरिका के सेमरश संस्थान ने किया है. आज की ये रिसर्च बहुत काम आएगी, क्योंकि दुनिया में सबसे ज्यादा रोजगार यूट्यूब से मिलता है. यूट्यूब को दुनिया का सबसे बड़ा स्व रोजगार की फैक्ट्री माना जाता है, क्योंकि पूरी दुनिया में 11 करोड़ 40 लाख से ज्यादा लोगों ने यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया है. 80 से ज्यादा भाषाओं में वीडियो पोस्ट किया जाता है, लेकिन चीन, उत्तर कोरिया, ईरान में यूट्यूब बैन है. इन देशों में यूट्यूब नहीं चलाया जाता है.
ये भी पढ़ें- CM ने नगरीय प्रशासन, सहकारिता समेत अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की, कई जिलों के कलेक्टरों की सराहना की
YouTube पर सबसे ज्यादा देखा गया ये वीडियो
बता दें कि यूट्यूब में हर घंटे 15 लाख से ज्यादा वीडियो पोस्ट होता है, लेकिन दुनिया में सबसे ज्यादा देखा गया वीडियो “बेबी शार्क डांस” वीडियो है. बच्चों का ये डांस 800 करोड़ बार देखा जा चुका है. मतलब दुनिया की कुल आबादी है उतनी ही. किस तरह का वीडियो सबसे ज्यादा देखा जाता है? ये भी आपको बताते है.
जानिए किस तरह के वीडियो सबसे ज्यादा देखा जाता है?
1. 82 प्रतिशत लोग मनोरंजन वाला वीडियो देखते है.
2. 18 प्रतिशत लोग ब्रांडेड कंपनियों के बारे में जानने के लिए वीडियो देखते है.
3. 8 प्रतिशत लोग व्यापार से जुड़े काम के लिए वीडियो देखते है.
4. 30 से 49 वर्ष वाले 37 प्रतिशत लोग न्यूज़ देखने के लिए यूट्यूब चलाते है.
जानिए यूट्यूब वीडियो से कितना पैसा कमा सकते है?
फोर्ब्स इंडिया के अनुसार यूट्यूब में सबसे ज्यादा पैसा मिस्टर बीस्ट कमाता है. मिस्टर बीस्ट को यूट्यूब हर साल 54 मिलियन डॉलर देता है. मतलब 4 अरब 53 करोड़ रुपए. यानि यूट्यूब से बहुत पैसा कमाया जा सकता है.