Vistaar NEWS

IPL 2025 में खेलेंगे छत्तीसगढ़ के अजय मंडल, दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में 30 लाख की बोली लगाकर खरीदा

IPL 2025

अजय मंडल और एमएस धोनी

IPL 2025: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के क्रिकेटर अजय मंडल को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा है. पिछले सीजन में अजय मंडल महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलें थे. अजय 12 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं. जिला क्रिकेट एसोसिएशन से शुरुआती दौर में क्रिकेट खेला. फिर अंडर-16, 19 और अंडर-23 के मैच खेले.

दिल्ली कैपिटल्स में मिली जगह

दिल्ली कैपिटल्स टीम में अजय का सलेक्शन हो गया है. इस बात से उनके पिता गदगद हैं. अजय के पिता सैनिक कल्याण केंद्र रायपुर में अधीक्षक हैं. आईपीएल के ऑक्शन में अजय को देर रात दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया. इसके बाद जिला सहित पूरे राज्य से बधाई संदेश उन तक पहुंच रहे थे. पिता भी खुशी से फूले नहीं समा रहे थे. बहन और मां भी काफी खुश हैं. अजय ने रणजी के अलावा विजय हजारे और सैय्यद मुश्ताक अली क्रिकेट टूर्नामेंट खेले हैं. वे बताते हैं कि कई बाद उतार-चढ़ाव का समय देखा. एक बार अच्छे विकेट लिए तो दूसरे वर्ष टीम में सलेक्शन ही नहीं हुआ, लेकिन हार्ड वर्क की वजह से और उम्मीद नहीं हारने के कारण अब आगे मौके मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Durg के मैत्री बाग में व्हाइट टाइगर के लिए जलाया गया अलाव, अन्य जानवरों के लिए भी किया जा रहा खास इंतजाम

रवींद्र जडेजा से मिल चुका है स्पेशल गिफ्ट

बता दें कि, अजय को भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रवींद्र जडेजा से एक स्पेशल गिफ्ट मिला, जो उनके लिए प्रेरणा का स्रोत रहा. जडेजा ने उन्हें अपनी बैटिंग तकनीक और खेल को लेकर महत्वपूर्ण सलाह दी, जिससे अजय को अपने खेल में सुधार करने की प्रेरणा मिली.

Exit mobile version