Vistaar NEWS

Chhattisgarh News: हॉस्टल में मिला कुत्तों का नोंचा हुआ नवजात का शव, 10वीं की छात्रा ने दिया था जन्म, जांच शुरू

chhattisgarh news

कन्या छात्रावास की फ़ोटो

Chhattisgarh News: कोरिया जिले के एक सरकारी हॉस्टल में रहने वाली छात्रा ने हॉस्टल में ही प्री मैच्योर बच्चे को जन्म दे दिया. नवजात की मौत होने पर उसे दफना दिया गया. लेकिन कुत्तो ने उसे नोंचकर बाहर निकाल दिया. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

दरअसल, जिले के एक सरकारी हॉस्टल परिसर में एक नवजात बच्चे की लाश मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, तो पता चला कि नवजात को क्लास 10वीं  में पढ़ने वाली एक स्टूडेंट ने जन्म दिया है. नवजात की मौत होने पर उसे दफना दिया. लेकिन कुत्तों ने उसे नोंचकर बाहर निकाल दिया. इसके बाद पुलिस ने छात्रा का बयान लेकर कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले छात्र के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले की जांच कर रही एसडीओपी कविता ठाकुर ने बताया कि सोनहत इलाके के एक सरकारी हॉस्टल में रहकर चरचा थाना क्षेत्र की एक लड़की 10वीं में पढ़ती थी. वह कुछ माह पहले अपने घर गई जहां उसके साथ क्लास 12वीं के छात्र ने दुष्कर्म किया. लेकिन तब उसे इस बात का अंदेशा नहीं था कि वह गर्भवती हो जाएगी.

पुलिस को जांच में पता चला कि जब छात्रा 6 माह की गर्भवती हुई तो उसने नवजात को हास्टल में जन्म दे दिया लेकिन नवजात मृत था. इसके बाद छात्रा के परिजनों और हॉस्टल प्रबंधन ने मिलकर शव को दफना दिया था. लेकिन कुत्तों ने उसे नोचकर बाहर निकाल दिया, जिससे ये मामला सामने आया.

पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

मामले में चरचा थाने की पुलिस ने नाबालिग छात्रा के साथ संबंध बनाने वाले नाबालिग आरोपी के खिलाफ धारा 376 व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. वहीं नवजात के शव का डीएनए टेस्ट कराया जा रहा ताकि साक्ष्य के साथ मामला कोर्ट में पेश किया जा सके.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू, तिलक लगाकर छात्रों का हुआ स्वागत, इन नियमों के रखें ध्यान

हॉस्टल में रहने वाली छात्रा के बच्चे को जन्म देने से लोग सकते में हैं. घटना की जानकारी के बाद सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जांच के लिए छात्रावास में पहुंची और मामले की जानकारी ली. एसडीओपी कविता ठाकुर ने कहा कि दोनों नाबालिग है. कम उम्र के कारण छात्रा समझ नहीं पाई और प्रसव हो गया. पीएम के बाद पता चलेगा नवजात कितने माह का है.

Exit mobile version