Vistaar NEWS

CM साय ने महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त की जारी, 70 लाख महिलाओं के खातों में गए पैसे

CG News

महतारी वंदन योजना कि किस्त जारी

CG News: आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायगढ़ में महतारी वंदन योजना कि 10वीं किस्त जारी की है. जिसके तहत 70 लाख महिलाओं के खाते में 652 करोड़ 4 लाख रुपये की राशि का ट्रांसफर किया गया है. इसके साथ ही रायगढ़ जिले में 137 करोड़ 55 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कर जिलेवासियों को बड़ी सौगात दी.

इस दौरान रायगढ़ के किसानों ने मुख्यमंत्री का स्वागत अनोखे अंदाज में किया. उन्होंने CM साय को धान से तौलकर सम्मानित किया और 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी के ऐतिहासिक फैसले के साथ बकाए बोनस के शीघ्र भुगतान के लिए आभार प्रकट किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जिले के 35 पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया.

महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त की  जारी

सीएम साय ने रायगढ़ में आज महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त जारी की. 70 लाख महिलाओं के खाते में 652 करोड़ 4 लाख रुपये की राशि का ट्रांसफर किया गया. बता दें कि “महतारी वंदना योजना” छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा शुरू की गई. एक सामाजिक कल्याण योजना है. विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत में इस योजना ने अहम भूमिका निभाई थी. इस योजना का उद्देश्य राज्य में महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई ‘महतारी वंदना योजना’ में सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे. महिलाओं को प्रति वर्ष 12,000 रुपये दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- CG News: अभनपुर में हेड मास्टर ने BEO के साथ की मारपीट, Video हुआ वायरल

137 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण

CM विष्णु देव साय ने जिले में 137 करोड़ 55 लाख रुपये से अधिक की लागत से तैयार विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इन कार्यों में सड़कों, पुलों, जल आपूर्ति योजनाओं और अन्य बुनियादी ढांचे से जुड़े विकास कार्य शामिल हैं.

Exit mobile version