Vistaar NEWS

Chhattisgarh में धान खरीदी का टूटा रिकॉर्ड, 145 लाख मीट्रिक टन से पार हुआ आंकड़ा, CM साय ने दी बधाई

Chhattisgarh news

सीएम विष्णु देव साय

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान खरीदी शुरू हुई है, जो 31 जनवरी तक चलेगी. वहीं अब तक के धान खरीदी में पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गया है. इस साल 24 जनवरी तक धान खरीदी का आंकड़ा 145 लाख मीट्रिक टन से पार हो गया है. वहीं सीएम विष्णु देव साय ने इसे लेकर किसानों को बधाई दी है. बता दें कि पिछले साल 144.92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी.

धान खरीदी का टूटा रिकॉर्ड, CM ने दी बधाई

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का रिकॉर्ड टूटने पर सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि- “बधाई छत्तीसगढ़! आज हमारी सरकार ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए पिछले वर्ष के 144.92 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी के आंकड़े को पार कर लिया है. इस वर्ष धान खरीदी महापर्व के अंतर्गत अन्नदाताओं से अब तक हमने 145 लाख मीट्रिक टन से अधिक की धान खरीदी कर ली है. किसानों की प्रगति के लिए उनकी सुशासन की सरकार सरकार सदैव संकल्पित है. जय किसान, जय छत्तीसगढ़”

हमारी योजनाओं का परिणाम है – सुशील आनंद

वहीं धान खरीदी के रिकॉर्ड टूटने पर सियासत भी शुरू हो गई है, एक तरफ सीएम ने बधाई दी है, वहीं इसे लेकर कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि हमारे पूर्ववर्ती किसानो के लिए किए गए प्रयास से ये अच्छी स्थिति आई है. हमारी योजनाओं का परिणाम है की धान पैदावार बढ़ी. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग की है.

Exit mobile version