Vistaar NEWS

Chhattisgarh: लालकृष्ण आडवाणी को सीएम साय ने दी बधाई, कांग्रेस ने कहा- भारत रत्न देना भाजपा का प्रायश्चित

chhattisgarh news

लालकृष्ण आडवाणी

Chhattisgarh: केंद्र सरकार ने बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का ऐलान किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस ट्वीट कर जानकारी दी है. आडवाणी भाजपा के सबसे पुराने और कद्दावर नेताओं में शामिल है. राम मंदिर आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. आडवाणी को भारत रत्न सम्मान मिलने के ऐलान होने के बाद बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने भी लालकृष्ण आडवाणी को बधाई दी. वहीं प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने आडवाणी को बधाई देते हुए भाजपा पर तंज कसा है.

मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने दी बधाई

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देते हुए X पोस्ट कर लिखा “भारतीय राजनीति के दैदीप्यमान नक्षत्र, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को “भारत रत्न” से सम्मानित करने की घोषणा से मन अत्यंत प्रसन्न है. राजनैतिक क्षेत्र में आपकी गंभीरता एवं दूरदृष्टि से कई विकासपरक कार्य संपादित हुए हैं.”

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने X पोस्ट कर लिखा, “जिन्होंने भारत के अस्मिता और भारतीय चेतना को जागृत करने में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया ऐसे महान व्यक्तित्व और हम सभी के आदर्श लालकृष्ण आडवाणी जी को राष्ट्र के सर्वोच्च सम्मान की घोषणा स्वागत योग्य है.” उन्होंने आगे लिखा मां भारती के समर्पित सपूत लालकृष्ण आडवाणी इस सम्मान के सच्चे अधिकारी हैं.

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने के ऐलान होने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी उन्हें बधाई दी. प्रदेश संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का फैसला लिया है, इसलिए उनको बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने आगे कहा कि अभी तक जिन-जिन महापुरुषों को भारत रत्न दिया गया है, वे देश के आज़ादी में और आजादी के बाद देश के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिए हुए थे.

कांग्रेस बोली- भाजपा कर रही प्रायश्चित

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा जिस प्रकार से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी ने देश के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया था. उसी प्रकार केंद्र सरकार को लालकृष्ण आडवाणी द्वारा सार्वजनिक जीवन में किए गए अभूतपूर्व योगदान को आम जनता को बताना चाहिए. हमें ऐसा लगता है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा लगातार लालकृष्ण आडवाणी की उपेक्षा की गई है, साथ ही भाजपा की राजनीति में गुटबाजी होने के कारण जिस तरह से लाल कृष्ण आडवाणी का अपमान किया गया है, इसके फलस्वरुप ही केंद्र सरकार द्वारा प्रायश्चित के तौर पर उन्हें भारत रत्न देने का फैसला लिया गया है.

Exit mobile version