Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर सफाई कर्मियों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे CM, जगमगाए 1100 दीए

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ दिवस

Chhattisgarh Foundation Day: छत्तीसगढ़ अब 24 साल का हो गया है. राज्य के स्थापना दिवस और दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एकात्म पथ पर आयोजित 11000 दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से दीप प्रज्ज्वलित किए. यह आयोजन राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और एकता का प्रतीक है, जिसके जरिए छत्तीसगढ़ की संस्कृति को प्रदर्शित किया गया. इस मौके पर CM साय ने श्रमिकों और सफाई कर्मियों को मिठाई और शुभकामनाएं भी दीं.

जगमग हुआ एकात्म पथ

नया रायपुर स्थित एकात्म पथ पर 11000 दीपों के रोशन होते ही नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ. दीप प्रज्जवलन के साथ-साथ रंग-बिरंगी लाइट और शानदार आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित कर दिया. पथ पर आकर्षक रंगोली भी सजाई गई थी. साथ ही स्थापना दिवस के प्रतीक चिन्हों के साथ सेल्फी पॉइंट बनाए गए थे, जहां लोगों ने सेल्फी लेकर खुशी जाहिर की. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव भी मौजूद रहे.

सफाई कर्मियों को दी मिठाई और शुभकामनाएं

CM विष्णु देव साय ने इस मौके पर एकात्म पथ पर श्रमिकों और सफाई कर्मियों को दीपावली के मौके पर मिठाइयां देकर शुभकामनाएं दीं. CM साय के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने भी मिठाई और उपहार देकर दीपोत्सव और राज्योत्सव की खुशियां बांटी.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: CM साय ने तिलासो बाई से खरीदे दीए, PM आवास योजना के हितग्राहियों को दिया दीपावली का गिफ्ट

रंग-बिरंगी आतिशबाजी से आसमान हुआ सतरंगी

इस मौके पर जमकर आतिशबाजी भी, जिससे आसमान सतरंगी हो गया. इस मौके पर CM विष्णु देव साय ने कहा- समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को फिर से दीपावली की शुभकामनाएं और आज 1 नवंबर है. हमारे छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना दिवस है. सभी छत्तीसगढ़ वासियों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. आज के इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के निर्माता भारत रत्न हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की तरफ से नमन करते हैं. उन्होंने जो विकास छत्तीसगढ़ को लेकर सोचा था छत्तीसगढ़ के निर्माण से यहां की अनुसूचित जाति जनजाति, ओबीस समेत सभी वर्ग किसान, मजदूर, महिला, युवा सबका विकास हो. उनका आशीर्वाद हमको मिलता रहे ताकि उनके सपने को हम सरकार कर पाएं.

Exit mobile version