Vistaar NEWS

Bijapur Naxali Attack: मजबूती से जारी रहेगी नक्सलवाद के खात्मे की लड़ाई, बीजापुर हमले पर बोले CM विष्णु देव साय

CG News

सीएम विष्णु देव साय

Bijapur Naxali Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर नक्सलियों ने सुरक्षा जवानों पर बड़ा हमला किया है. नक्सलियों ने बीजापुर के बेदरे इलाके में कुटरु मार्ग पर जवानों को ले जा रही गाड़ी पर IED ब्लास्ट कर दिया. इस हमले में 9 जवान शहीद हो गए हैं. जिस पर सीएम विष्णु देव साय ने शोक जताया है, साथ ही नक्सलवाद के खात्मे की लड़ाई को और मजबूती से जारी रखने की बात कही है.

मजबूती से जारी रहेगी नक्सलवाद के खात्मे की लड़ाई – CM साय

सीएम विष्णु देव साय ने नक्सलियों के हमले से शहीद हुए जवानों पर शोक जताया है, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि- बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं. जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी.

यह नक्सलियों की कायराना हरकत – अरुण साव

बीजापुर IED हमले की डिप्टी सीएम अरुण साव ने निंदा की है, अरुण साव ने इसे नक्सलियों की कायरान हरकत बताया है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने हताशा में यह कार्रवाई की गई है, मैं जवानों को श्रद्धांजल अर्पित करता हूं. जवानों की शहादत जाया नहीं जाएगी. 2026 तक छग को नक्सल मुख्य करने का लक्ष्य पूरा करेंगे.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजापुर से आ रही खबर बेहद दुखद है. बीजापुर के कुटरू में माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के वाहन पर IED ब्लास्ट किया गया है. इस दुखद घटना में हमारे 8 जवान और एक वाहन चालक के शहीद होने की सूचना है. हम सब शहीदों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनकी शहादत को कोटि-कोटि सलाम करते हैं. लोकतंत्र विरोधी ताकतों के खिलाफ हम सब एकजुट हैं.

टीएस सिंहदेव ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर लिखा कि बीजापुर में नक्सलियों द्वारा किए गए कायराना हमले में हमारे जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है. सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

Exit mobile version