Chhattisgarh Investors Summit: नई दिल्ली में आज छत्तीसगढ़ सरकार की इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रमुख रूप से शामिल होंगे. इस समिट में देशभर के बड़े उद्योगपतियों ने भागीदारी की पुष्टि की है, खासतौर पर इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स, पावर, और अन्य क्षेत्रों के निवेशक नई औद्योगिक नीति में विशेष रुचि दिखा रहे हैं.
नई औद्योगिक नीति ने खींचा ध्यान
छत्तीसगढ़ की हाल ही में घोषित नई औद्योगिक नीति, जो कि 1 नवंबर से लागू हुई है, निवेशकों के लिए विशेष रूप से आकर्षक साबित हो रही है. इसमें निवेशकों को विभिन्न कर रियायतें, ज़मीन के त्वरित आवंटन, और सिंगल विंडो क्लीयरेंस जैसे लाभ दिए गए हैं.
उद्योगपतियों का कहना है कि यह नीति उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करती है. कई शीर्ष उद्योग समूह ने और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों ने इस नीति की सराहना की है.
मुख्यमंत्री करेंगे निवेशकों को संबोधित
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समिट में निवेशकों को संबोधित करेंगे और छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास की नई संभावनाओं को रेखांकित करेंगे। इस दौरान वे यह भी बताएंगे कि कैसे छत्तीसगढ़, जो पहले खनिज और कृषि पर निर्भर था, अब एक मल्टी-सैक्टोरल इंडस्ट्रियल हब के रूप में उभर रहा है.
ये भी पढ़ें- Bijapur के घोर नक्सल इलाके “वातेवागु” में खुला नया सुरक्षा कैम्प, ग्रामीणों को मिलेगी की सुविधा
लॉजिस्टिक्स और पावर सेक्टर में दिखी खास रुचि
लॉजिस्टिक्स और पावर सेक्टर के कई दिग्गज कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में निवेश करने की योजना बनाई है. राज्य की रणनीतिक स्थिति और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर ने इन क्षेत्रों के लिए नई संभावनाएं खोली हैं.
निवेशकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया
समिट के शुरुआती सत्र में उद्योगपतियों ने राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की. एक प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के प्रतिनिधि ने कहा, “छत्तीसगढ़ का औद्योगिक विकास मॉडल न केवल देश के लिए बल्कि वैश्विक निवेशकों के लिए भी प्रेरणादायक है”.
नए रोजगार के अवसर
सरकार को उम्मीद है कि इस इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से बड़े पैमाने पर निवेश आएगा, जिससे राज्य में लाखों रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी.
छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति और मुख्यमंत्री की विकासशील दृष्टि के कारण यह समिट राज्य को एक उद्योग केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है.