CG News: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव कांग्रेस ने 3 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है. जिसमें मुंगेली, बस्तर ग्रामीण और रायगढ़ ग्रामीण शामिल है.
इस लिस्ट में बस्तर ग्रामीण से प्रेमशंकर शुक्ला, रायगढ़ ग्रामीण में नागेन्द्र नेगी और मुंगेली में घनश्याम वर्मा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. यह आदेश दिल्ली से जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने जारी किया है.
इन जिलों के जिलाध्यक्षों में भी होगा बदलाव
कांग्रेस पार्टी रायपुर-बिलासपुर और दुर्ग समेत करीब 30 जिलों में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां करेगी. क्योंकि फिलहाल संगठन में कई पद खाली पड़े हैं, जिन्हें भरने की कवायद शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें- Balrampur में 3 दिवसीय तातापानी महोत्सव का होगा आगाज, कलाकार देंगे प्रस्तुति, CM विष्णु देव साय होंगे शामिल
निष्क्रिय जिलाध्यक्षों पर पार्टी की कार्यवाही
2023 के विधानसभा चुनाव के बाद से ही कांग्रेस के कई जिलाध्यक्ष निष्क्रिय दिख रहे हैं, ऐसे में पार्टी के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने पार्टी के संगठन में बदलाव करने की बात कही है. क्योंकि निकाय चुनाव से पहले पार्टी एक बार फिर आक्रामक मोड़ में वापसी करना चाहती है. इसके अलावा पार्टी नाराज कार्यकर्ताओं को भी फिर से चुनाव के लिए रेडी करना चाहती है. इसलिए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बदलाव शुरू किया है.