Vistaar NEWS

Chhattisgarh कांग्रेस में सब ठीक नहीं! निकाय चुनाव से पहले निकल रही कार्यकर्ताओं की भड़ास, BJP ने ली चुटकी

डिप्टी सीएम अरुण साव और PCC चीफ दीपक बैज

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की कलह कथा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है कांग्रेस में जब-जब बैठके होती हैं तब तब कार्यकर्ताओं की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है, ताजा मामला अंबिकापुर में हुई बैठक के बाद निकाल कर सामने आया है जिसके बाद सियासी गलियारों में जमकर बयान बाजी हो रही है.

निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता निकाल रहे भड़ास

लोकसभा चुनाव के दौरान राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने कांग्रेस नेता की नाराजगी दिखी. बाहरी नेताओं को चुनावी मैदान में उतरने को लेकर नाराजगीन हुई थी. वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री अरुण सिसोदिया ने कांग्रेस के बड़े नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोला था. बिलासपुर में आपस में भिड़ गए थे कांग्रेस के दो बड़े नेता बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज उस दौरान मौजूद थे. इसके अलावा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कार्यकर्ताओं का गुस्सा जमकर फूटा था. मोइली कमेटी के सामने भी कार्यकर्ताओं और नेताओ ने भड़ास निकाली थी.

कांग्रेस पर लगा रहे गंभीर आरोप

बता दें कि वीडियो अंबिकापुर के कांग्रेस भवन की है. जहां कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में प्रदेश के सह प्रभारी जरिता लैटफलांग के साथ ही प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और पूर्व मंत्री अमरजीत भगत नजर आ रहे हैं. वही मंच को संबोधित कर रहे शख्स अंबिकापुर नगर निगम के सभापति अजय अग्रवाल हैं. जो अपनी ही पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस सरकार के दौरान हुई अनदेखी को लेकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. यह पहली मर्तबा नहीं है कि कांग्रेस में ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है. इससे पहले भी कई जिलों में कांग्रेस के बड़े नेताओं को कार्यकर्ताओं की खरी खोटी सुननी पड़ी है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई मंत्रियों पर कार्यकर्ताओं ने आरोप भी लगाया. वीडियो सामने आने के बाद अब इस मामले में बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है.

ये भी पढ़ें- CG DMF Scam: निलंबित IAS रानू साहू और माया वारियर की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने इतने दिनों के लिए भेजा जेल

इनके आपसी झगड़े से छत्तीसगढ़ की जनता थक चुकी है – अरुण साव

मामले पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का बयान सामने आया है. 5 साल में कांग्रेस की सरकार में केवल घोटाले हुए हैं. कार्यकर्ता तो ये भी पूछ रहे हैं कि उस राशि का प्रयोग कहां-कहां हुआ है.यह छत्तीसगढ़ की जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे लूटे गए. कांग्रेस के लोगों को बताना चाहिए कि घोटाले के पैसे किन किन राज्यों में गए. कांग्रेस पार्टी में आपसी झगडे लगातार चल रहे हैं. नेतृत्व का भी झगड़ा है कि छत्तीसगढ़ में किसके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी चल रही है. जिस प्रकार से सिर फुटौव्वल हो रहा है, छत्तीसगढ़ की जनता मजा ले रही है और सुकून महसूस कर रही है. इनके आपसे झगड़े में छत्तीसगढ़ की जनता थकी गई और आज भी यही क्रम जारी है.

ये भी पढ़ें- Raigarh: अग्निवीर भर्ती रैली में दौड़ पूरी करने के बाद गिरा युवक, इलाज के दौरान मौत

कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रही है – दीपक बैज

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की नाराजगी जमकर निकल रही है. जिला स्तर पर हो रही बैठकों में कार्यकर्ता अपनी भड़ास बड़े नेताओं के सामने निकाल रहे हैं. कांग्रेस में लगातार निकल कर सामने आ रही नाराजगी पर बीजेपी जमकर चुटकी ले रही है. तो वही कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रही है. तमाम बड़े नेता, प्रभारी नेता, कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं. किसी के मन में है तो बात रख सकते हैं. निकाय, पंचायत चुनाव की तैयारियां महत्वपूर्ण है

निकाय चुनाव नजदीक है ऐसे में कांग्रेस के बड़े नेता निकायों पर फोकस कर रहे हैं. इस दौरान जिलों में बैठकों का दौर भी जारी है. ऐसे में कांग्रेस सरकार के दौरान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा अब भड़ास बनकर निकल रही है, तो वहीं कई बड़े नेताओं को कार्यकर्ताओं की खरी खोटी सुननी पड़ रही है. कार्यकर्ताओं की नाराजगी के बीच निकाय चुनाव को लेकर आखिर कांग्रेस कैसे जमीन मजबूत करेगी यह सबसे बड़ा सवाल है.

Exit mobile version