CSEB Fire Accident: रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय के ट्रांसफार्मर गोदाम में भीषण आग लग गई. गोदाम में रखे 1500 ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गए. बताया जा रहा है कि गोदाम में करीब 6000 ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं. रायपुर आग लगने से लोग दहशत में है लोग अपने घर खाली कर जा रहे है
घर खाली कर जाने पर मजबूर लोग
भीषण आग लगने से लोगों में दहशत का माहौल है. लोग अपना घर खाली करके जा रहे है, बता दें कि लोग रोते-बिलखते घरों को खाली कर रहे है. वहीं 3 किलोमीटर तक का एरिया खाली खाली करा दिया गया है. लोगों से अपील कि जा रही है कि वह आग लगने वाली जगह से दूर हो जाए. प्रशासन लगातार लोगों को घटनास्थाल से दूर कर रही है, और आग बुझाने में जुटी है.
Raipur Fire Update: CSEB ट्रान्सफॉर्मर गोदाम में लगी भीषण आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
– धीरे-धीरे आग पर पाया जा रहा काबू
– प्रशासन ने 3 किलोमीटर का एरिया खाली कराया
– मौके पर पहुंचे सीएम सचिव पी दयानंद
– रायपुर कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे #Raipur #BreakingNews #CSEB… pic.twitter.com/PIxtuF5YeX— Vistaar News (@VistaarNews) April 5, 2024
प्रशासन ने स्कूली बच्चों को दी 2 दिन की छुट्टी
आग को देखते हुए प्रशासन ने स्कूली बच्चों को 2 दिन की छुट्टी दे दी है. आग इतनी भीषण है कि 5 घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. यही वजह है कि बच्चों को परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन ने दो दिन कि छुट्टी का ऐलान किया है.
50 हजार लोगों को धुएं का खतरा
आग इतनी भीषण है कि आसमान में धुएं का गुब्बारा दिखाई दे रहा. पूरे इलाके में धुआं ही धुआँ है. आग लगने से आसपास के इलाके के 50 हजार लोग इस काले जहरीले से खतरा है. आसपास का इलाका काले धुएं से भर गया है.
Breaking News | धुएं के काले गुबार से ढ़का राजधानी रायपुर का पूरा आसमान
➡️ विस्तार न्यूज़ पर देखिए रायपुर के CSEB ट्रान्सफॉर्मर गोदाम में लगी भीषण आग का Exclusive Drone Shot#Raipur #BreakingNews #CSEB #Chhattisgarh #FireAccident #CGNews #VistaarNews pic.twitter.com/adpDg39s4N
— Vistaar News (@VistaarNews) April 5, 2024
गुढ़ियारी की काटी गई बिजली
आग इतनी भीषण है कि आग पर काबू नहीं पाया गया है, वहीं फायर ब्रिगेड कि गाड़ियां मौके पर है. पर आग लगातार बढ़ते जा रहा था जिसे देखते हुए गुढ़ियारी की बिजली काट दी गई है, जिससे आग और ज्यादा ना भड़के.
करोड़ों का नुकसान
ट्रांसफॉर्मर गोदाम में लगी आग से बिजली विभाग को करोड़ों का नुकसान हुआ है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची. वहीं सरकारी गाड़ियों का पानी खत्म हो गया. जिसकी वजह से अब निजी कंपनियों के फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी बुलाया गया है. बता दें कि पानी के साथ-साथ फोम से भी आग को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है.
UPDATE: Raipur के CSEB ट्रान्सफॉर्मर गोदाम में लगी भीषण आग पर काबू पाने की कोशिश जारी, आग के चलते इलाके में दहशत का माहौल
– लोग घरों से हटा रहे हैं सामान
– ग्राउंड ज़ीरो से विस्तार न्यूज़ के संवाददाता अनमोल तिवारी दिखा रहे हैं मौजूदा हालात, देखिए #Raipur #BreakingNews #CSEB… pic.twitter.com/2OMhI9KRr6— Vistaar News (@VistaarNews) April 5, 2024
मौके पर पहुंचा प्रशासन
आग लगने की सूचना पर सीएम के सचिव पी दयानंद, कलेक्टर गौरव सिंह और एसपी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया है. मुख्यमंत्री सचिवालय की नजर आग पर है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय खुद इस घटना पर नजर बनाए हुए है.