Vistaar NEWS

Custom Milling Scam: कस्टम मिलिंग घोटाले में मार्कफेड के पूर्व एमडी को स्पेशल कोर्ट ने ED की रिमांड में भेजा, 4 मई तक होगी पूछताछ

Chhattisgarh News

आरोपी मनोज सोनी

Custom Milling Scam: छत्‍तीसगढ़ के कस्टम मिलिंग घोटाले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. ईडी ने खाद्य विभाग के पूर्व विशेष सचिव और मार्कफेड के अधिकारी मनोज सोनी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद PMLA की स्पेशल कोर्ट में पेश किया. ED ने मनोज सोनी से पूछताछ के लिए कोर्ट से 14 दिनों की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने दोनों पक्षों की तर्क सुनने के बाद मनोज सोनी को 5 दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर भेजा.

4 मई तक ईडी की रिमांड में रहेंगे मनोज सोनी

4 मई को ED मनोज सोनी को फिर कोर्ट में पेश करेगी. बता दें कि मनोज सोनी खाद्य विभाग के पूर्व विशेष सचिव रह चुके है. मनोज सोनी कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए हैं.

दरअसल करोड़ों रुपये के कस्टम मिलिंग घोटाले के कथित मास्टर माइंड रोशन चंद्राकर से EOW की टीम ने सोमवार को अपने दफ्तर में पूछताछ की थी. उसके बाद आज खाद्य विभाग के पूर्व विशेष सचिव और मार्कफेड के एमडी मनोज सोनी को पूछताछ के लिए तलब किया, जहां EOW के दफ्तर में कड़ी पूछताछ के बाद ईडी ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.

ये भी पढ़ें- बीजेपी की तर्ज पर महिलाओं से महालक्ष्मी योजना का फॉर्म भरवा रही कांग्रेस, सरगुजा में 2 लाख महिलाओं ने भरा फॉर्म

ED ने लगाया 140 करोड़ रुपए की अवैध वसूली का आरोप

ED का आरोप है कि राज्य में 140 करोड़ रुपए की अवैध वसूली की गई. इसमें अफसर से लेकर मिलर एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार मनोज सोनी और उनके साथियों के द्वारा यह खेल 2 साल से चल रहा था. इसके लिए पूरी टीम बनाई गई थी. आरोप है कि कस्टम मिलिंग, डीओ काटने, मोटा धान को पतला, पतले धान को मोटा करने का काम किया जाता था.

Exit mobile version