Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में साधराम यादव की हत्या के बाद इस मामले में बवाल मचा हुआ है. डीप्टी सीएम में विजय शर्मा ने पीड़ित परिवार से मिलकर आर्थिक सहयोग किया. इसके अलावा हत्या के आरोपियों के घर पर प्रशासन का बुलडोजर भी चल गया. लेकिन अब भी ये मामला थमा नहीं है. अब बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी साधराम के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. उन्होंने साधराम के परिवार को 2 लाख 51 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी दी.
वहीं मंच से ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जब वे कवर्धा आये तब पता चला कि गौशाला के सेवक साधराम यादव की 6 लोगों ने मिलकर निर्मम हत्या कर दी. इसलिए वे उनके परिवार से मिलने उनके घर भी गए थे और आज सहयोग किया गया. शासन-प्रशासन ने जो सहयोग किया उसके लिए धन्यवाद, लेकिन इस मामले के मास्टरमाइंड को फांसी की सजा दिया जाए.
धीरेंद्र शास्त्री ने साधराम के परिजनों को दी आर्थिक मदद की राशि
रविवार को धीरेंद्र शास्त्री ने शाम कवर्धा में चार बजे से शाम 7 बजे तक कथा का वाचन किया. यहां से वे रात लगभग 10 बजे मृतक साधराम यादव के घर ग्राम लालपुर पहुंचे और मृतक के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने तत्काल 2 लाख 51 हजार रुपये की नकद सहायता राशि दी. इसके साथ ही कथा स्थल पर भक्तों से अपील कर और भी मदद कराने का आश्वासन दिया है. वहीं परिवार वालो ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बताया कि कैसे घटना हुई और कुछ नशेड़ियों ने कैसे घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: Sukma Encounter: टेकलगुड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4 जवान घायल
साधराम यादव की गला रेतकर की गई हत्या
आपको बता दें कि 21 जनवरी की रात साधराम यादव की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद दोषियों को फांसी देने की मांग तेज हो गई है. वहीं पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.