Vistaar NEWS

Chhattisgarh: क्या आप जानते हैं, दुनिया में सबसे ज्यादा Gold किस देश में है?

Chhattisgarh News

file image

Chhattisgarh News: भारतीय संस्कृति में सोना(गोल्ड) की अहमियत बहुत ज्यादा है. महिलाओं के श्रृंगार का सबसे महंगा आभूषण सोना ही है. देश में महिलाएं हर त्योहार में सोने के जेवर पहनती है. अगर कोई किसी को गोल्ड से बने जेवर गिफ्ट कर देता है तो उसका जलवा हो जाता है, क्योंकि सोना बहुत महंगा है. आज आपको बताते है, दुनिया में सबसे ज्यादा सोना किस देश में है…? और भारत में कितना सोना है…?

दुनिया के इस देश में मिलता है, सबसे ज्यादा सोना

दुनिया सबसे ज्यादा सोना किस देश में है. इसकी जानकारी वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल में दी है, इसमें बताया गया है, कि कौन सा देश किस नंबर में है.

1. अमेरिका के पास दुनिया का सबसे बड़ा सोना भंडार है.अमेरिका के पास 8 हजार 133 टन सोना है. इसकी कीमत 60 लाख 95 हजार 278 लाख डॉलर है. जो रिजर्व भंडार का 72 प्रतिशत है.

2. दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का भंडार जर्मनी में है. जर्मनी में 3 हजार 351 टन सोना है. इसकी कीमत 25 लाख 11 हजार 661 लाख डॉलर है, कुल रिजर्व भंडार का 71 प्रतिशत है.

3. दुनिया में तीसरे नंबर पर इटली में है. इटली में 2 हजार 451 टन सोना है और इसकी कीमत 18 लाख 37 हजार 425 लाख डॉलर है. कुल रिजर्व भंडार का 68 प्रतिशत है.

4. दुनिया में चौथे नंबर पर फ्रांस है. फ्रांस में 2 हजार 436 टन सोना है. इसकी कीमत 18 लाख 26 हजार 283 लाख डॉलर है. कुल रिजर्व भंडार का 69 प्रतिशत है.

5. दुनिया में 5वें नंबर पर रूस है. रूस में 2 हजार 335 टन सोना है. इसकी कीमत 17 लाख 50 हजार 505 लाख डॉलर है. कुल रिजर्व भंडार का केवल 29 प्रतिशत है.

6. दुनिया में छठवें नंबर पर चीन में है. चीन में 2 हजार 264 टन सोना है. इसकी कीमत 16 लाख 96 हजार 895 लाख डॉलर है. कुल रिजर्व भंडार का सिर्फ 4 प्रतिशत है.

7. दुनिया में 7 वें नंबर पर जापान में है. जापान में 845 टन सोना है.. इसकी कीमत 6 लाख 33 हजार 978 लाख डॉलर है. कुल रिजर्व भंडार का केवल 5 प्रतिशत है.

8. दुनिया में 8 वें नंबर पर भारत है. भारत में 840 टन सोना है. इसकी कीमत 6 लाख 30 हजार लाख डॉलर है. भारत में भले ही सोना भंडार में दुनिया में 8 वें नंबर पर है, लेकिन कुल रिजर्व भंडार का केवल 9 प्रतिशत है. बाद में ये भंडार बढ़ने वाला है, क्योंकि अमेरिका,जर्मनी, इटली,फ्रांस में लगभग 70 प्रतिशत रिजर्व भंडार का सोना निकाल चुके है.

9. दुनिया में 9वें नंबर में नीदरलैंड है. नीदरलैंड में 612 टन सोना है. इसकी कीमत 4 लाख 58 हजार 977 लाख डॉलर है. कुल रिजर्व भंडार का 61 प्रतिशत है.

10. दुनिया में 10 वें नंबर पर तुर्की है. तुर्की में 584 टन सोना है. इसकी कीमत 4 लाख 38 हजार 349 लाख डॉलर है. कुल रिजर्व भंडार का एक छोटा सा हिस्सा है.

Exit mobile version