Vistaar NEWS

Dry Day: छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को रहेगा शुष्क दिवस, सीएम विष्णुदेव साय ने की घोषणा

cm vishnudeo sai

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय (फोटो- ANI)

Dry Day in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि 22 जनवरी को संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में शुष्क दिवस (Dry Day) घोषित करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है और यह भी सौभाग्य है कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है और छत्तीसगढ़ में सभी लोगों में बहुत खुशी है. यहां राइस मिलर संगठन द्वारा 3,000 टन सुगंधित चावल भेजा गया है… छत्तीसगढ़ सरकार ने आने वाले 22 जनवरी को संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में शुष्क दिवस घोषित करने का निर्णय लिया है.”

22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद ये मंदिर राम भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. वहीं इस समारोह में शामिल होने के लिए कई राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं को भी न्योता दिया गया है. इनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी समेत कई बड़े नेता शामिल हैं. टीएमसी पहले ही प्राण प्रतिष्ठा में आने से इनकार कर चुकी है.

Exit mobile version