ED Raid: छत्तीसगढ़ में फिर एक बार ईडी ने रेड की कार्रवाई की है. जिसमें रायपुर और गरियाबंद में ईडी की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बुधवार सुबह दो अलग-अलग कारोबारी के घर में छापा मारा है.
चावल कारोबारी के घर ED ने की छापेमारी
जिसमें राजधानी रायपुर के चावल कारोबारी रफीक मेमन और गरियाबंद के मैनपुर में इकबाल मेमन के घर में रेड की कार्रवाई की गई है. रायपुर के चावल कारोबारी रफीक मेमन के घर पर छापे मार कार्यवाही DMF घोटाले से जुड़े होने के मामले में बताई जा रही है.
DMF घोटाले मामले में हुई कार्रवाई
कार्रवाई फर्जी बिलिंग और DMF घोटाले के मामले में की गई है. DMF घोटाला मामले में ईडी ने 9 दिसंबर को कोर्ट में निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू, माया वारियर, मनोज कुमार समेत 16 आरोपियों के खिलाफ 8,021 पन्नों का चार्जशीट दाखिल किया था.
ये भी पढ़ें- Raipur: सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ राजभवन पहुंचे दीपक बैज, इन मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा
ED ने लगाया 90 करोड़ से ज्यादा के गबन का आरोप
प्रदेश सरकार की ओर से पेश की गई जानकारी के मुताबिक ईडी की रिपोर्ट के आधार पर EOW ने धारा 120 बी 420 के तहत केस दर्ज किया है. केस में यह तथ्य सामने आया है कि डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड कोरबा के फंड से अलग-अलग टेंडर आवंटन में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है. ईडी ने इस घोटाले में 90 करोड़ 48 लाख 22 हजार 255 रूपए के गबन का आरोप लगाया है.ईडी के अधिकारिक बयान आने के बड़ करवाई को लेकर स्पष्ट होता नजर आएगा..