Vistaar NEWS

Kanker के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के मुठभेड़ जारी, कल 8 नक्सली हुए थे ढेर

Bijapur

File Image

Kanker:  छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल ऑपरेशन चला रहा है. इस बीच कांकेर के कोयलीबेडा इलाके के पानीडोबीर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच दोपहर 12 बजे से रुक-रुककर मुठभेड़ चल रही है. वहीं इस ऑपरेशन पर निकली पार्टी से पुलिस अधिकारियों का नहीं संपर्क नहीं हो पा रहा है. बता दें कि बेहद अंदरूनी जंगलों में ये मुठभेड़ चल रही है.

बीजापुर में कल 8 नक्सली हुए थे ढेर

बता दें कि कल बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्र में 31 जनवरी को DRG, STF, कोबरा 202 और CRPF 222 वाहिनी की संयुक्त टीम सर्च अभियान पर निकली थी. इस दौरान तोड़का इलाके में शनिवार सुबह नक्सलियों और संयुक्त सुरक्षाबल की टीम के बीच फायरिंग हो गई. इस मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर हो गए थे. सभी मृत 8 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए थे.

ये भी पढ़ें- CG News: माइनिंग माफियाओं को नहीं मिली मंजूरी तो खुद बन गए कलेक्टर और खनिज अधिकारी, बनाया फर्जी दस्तावेज

1000 जवान सर्च ऑपरेशन

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक DRG, STF, कोबरा 202 और CRPF 222 वाहिनी के 1000 से ज्यादा जवान सर्च ऑपरेशन में शामिल हैं.

16 नक्सली ढेर

कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़-ओडिशा के बॉर्डर के पास गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट के जंगलों में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. करीब 62 घंटे तक चली इस मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर हुए थे.

जनवरी में अब तक 48 नक्सली ढेर

Exit mobile version