Vistaar NEWS

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 5 नक्सली

Chhattisgarh News

प्रतीकात्मक तस्वीर

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अबूझमाड़ में कोहकामेटा थाना क्षेत्र के जंगलों में उस समय हुई, जब सुरक्षाबलों का एक संयुक्त दल नक्सल विरोधी अभियान पर था. एक अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई में अब तक पांच नक्सली मारे गए हैं.

इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है. विस्तृत अधिकारिक जानकारी का अभी इंतजार है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों के सुरक्षित होने की जानकारी मिली है. यानी इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: बिलासपुर में 24 दिन की मासूम बच्ची का कुएं में मिली शव, पहले से थी लापता

इस साल अब तक 138 नक्सलियों की मौत

अधिकारी ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने रविवार को यह अभियान शुरू किया था. इस घटना के साथ ही राज्य में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में इस साल अब तक 138 नक्सली मारे जा चुके हैं.

लगातार मारे जा रहे हैं नक्सली

इनमें से 136 माओवादी बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें नारायणपुर समेत सात जिले शामिल हैं. वहीं, दो अन्य नक्सलियों को रायपुर संभाग के धमतरी जिले में मार गिराया गया. पंद्रह जून को नारायणपुर जिले में मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए थे. इस घटना में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का एक जवान शहीद हो गया था. पांच जून को नारायणपुर में मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए थे, जबकि 23 मई को नारायणपुर-बीजापुर सीमा पर मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया गया था.

10 मई को मारे गए 12 नकस्ली

इससे पहले 10 मई को बीजापुर में मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए थे और 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा पर मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत 10 नक्सली मारे गए थे. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 16 अप्रैल को कांकेर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए थे.

Exit mobile version