Vistaar NEWS

Exclusive: जेल के अंदर क्या करते थे देवेंद्र यादव? प्रदेश अध्यक्ष बनने पर क्या बोले

CG News

विधायक देवेन्द्र यादव

Exclusive: बलौदाबाजार हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर 7 महीने बाद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव रायपुर के सेंट्रल जेल से बाहर आए. उन्होंने विस्तार न्यूज के एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्ञानेन्द्र तिवारी के साथ Exclusive बात की. जिसमें उन्होंने जेल में रहने के अनुभव और प्रदेश अध्यक्ष बनने के सवाल पर जवाब दिया.

जेल के अंदर ये काम करते थे देवेंद्र यादव

देवेन्द्र यादव ने जेल से बाहर आने के बाद बताया कि जेल 6 महीने रहना उनके लिए तपस्या है, ऐसी परिस्थितियों भी उत्पन्न हुई जब मन से घिर गया था, लेकिन पूरा समय मानसिक रूप से और मजबूती का था. जिस विषय को लेकर हम लोगों ने आवाज उठाई, जेल के अंदर जाकर भी इस बात की खुशी होती थी, कि हमने सही बात कही हमने कहा की सतनामी समाज के बहुत सारे निर्दोष लोगों को जबरन तरीके से पूरी सरकार जेल में डाल रही है. जो निर्दोष है, उनको छोड़ना चाहिए हम जब जेल में पहुंचे तब हमने देखा की बहुत सारे निर्दोषों को जेल में डाला गया लेकिन तकलीफ कभी भी नहीं हुई हमेशा इस बात का उत्साह था की हां हम सही कर रहे हैं अपनी अभिव्यक्ति की आजादी के आधार पर लोगों को मदद करने के आधार पर सच बात को खाने के आधार पर लोगों के लिए लड़ रहे हैं और पिछले 6 महीने की इस लड़ाई ने मुझे और मजबूत किया है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh की जेलों में बंद कैदी इस दिन करेंगे संगम के पवित्र जल से स्नान

प्रदेश अध्यक्ष बनने के सवाल का दिया जवाब

प्रदेश अध्यक्ष बनने के सवाल पर देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे मुझे 25 साल की उम्र में महापौर की टिकट दी, 28 साल की उम्र में विधायक की टिकट दी. मैं दोबारा विधायक का चुनाव लड़ पाया और लोकसभा चुनाव मुझे लड़ाया गया. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी में हम सब एक हैं, हम लोग पूरी मजबूती से काम कर रहे हैं, हमारे पार्टी के प्रभारी सचिन पायलट के नेतृत्व में काम करें, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष, सभी नेताओं के मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं. जहां तक मेरी बात है प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ की तो मैं अभी बहुत शुरुआती समय में हूं, हमारे वरिष्ठ नेताओं के पास इसका कमान है. हमारे अध्यक्ष बहुत बड़े काम कर रहे हैं, ये सब कोई भी निर्णय होता है, वह पार्टी आलाकमान का मामला है, मैं फिलहाल इस तरह के किसी रेस में नहीं हूं.

🔴Seedhe Mudde Ki Baat: जेल में कैसा था MLA Devendra Yadav का रूटीन ? | Balodabazar Violence
Exit mobile version