Vistaar NEWS

Chhattisgarh: महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 10 मार्च को होगी जारी, पीएम मोदी महिलाओं के खातों में ट्रांसफर करेंगे राशि

PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में अब महतारी वंदन योजना की राशि 10 मार्च को मिलेगी. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल रूप से जुड़कर महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे. इसके पहले 8 मार्च और 7 मार्च को राशि देने की तिथि तय की गई थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी से समय नहीं मिलने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

इतने महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को लाभ मिलने वाला है. महिलाओं के खाते में पहली किस्त 1 हजार रुपए डाले जाएंगे. 70 लाख से अधिक महिलाओं ने महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरा था.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी जानकारी

10 मार्च को महतारी वंदन योजना की राशि की जारी की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़ सकते हैं. सीएम विष्णुदेव साय ने X में पोस्ट कर तारीख को लेकर जानकारी दी है. सीएम ने लिखा कि महतारी वंदन योजना की राशि 10 मार्च 2024 को की जाएगी. प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं को लाभ मिलेगा.

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुटी बीजेपी

बता दें कि महतारी वंदन योजना की राशि वितरण को भव्य बनाने के लिए पीएम मोदी वर्चुअल रूप से जुड़ने वाले हैं. इस मौके पर प्रदेश भर की महिलाओं को पीएम मोदी संबोधित भी करेंगे. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा महिलाएं मौजूद रहेंगी. इसके अलावा सभी जिला मुख्यालयों में एलइडी टीवी लगाई जाएगी. ताकि अलग-अलग जगह से महिलाएं इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री को सुन सके.

Exit mobile version