HMPV Virus: छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस को लेकर आवश्यक सुझाव एवं दिशा-निर्देश तैयार करने के लिए तकनीकी समिति का गठन किया गया है. 5 सदस्यों वाली यह टीम HMPV के संक्रमण के रोकथाम, बचाव, जागरूकता और आगामी कार्ययोजना के संबंध में दिशा-निर्देश तैयार करेगी.
5 सदस्यीय तकनीकी कमेटी का गठन
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) के संबंध में सभी राज्यों को अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया गया है. इस कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य में HMPV वायरस के संबंध में वर्तमान स्थिति पर निगरानी बनाए रखने के लिए तकनीकी समिति का गठन किया गया है.
यह समिति HMPV वायरस के रोकथाम, बचाव, जागरूकता और आगामी कार्ययोजना के संबंध में आवश्यक सुझाव और दिशा-निर्देश तैयार करेगी.
कौन-कौन इस समीति में शामिल
इस समिति में संचालक, महामारी नियंत्रण डॉ.एस.के. पामभोई अध्यक्ष के रूप में हैं. इनके साथ सदस्य के रूप में उपसंचालक डॉ. खेमराज सोनवानी, उपसंचालक डॉ. धर्मेन्द्र गहवई, राज्य सलाहकार आईएसडीपी श्रीमती आकांक्षा राणा और राज्य सलाहकार आईएसडीपी चयनिका नाग शामिल हैं. यह तकनीकी समिति राज्य में HMPV के संबंध में समय-समय पर अपना प्रतिवेदन अभिमत स्वास्थ्य विभाग को प्रस्तुत करेगी.
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक
इससे पहले मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बैठक बुलाई. इस मीटिंग में विभाग के अधिकारियों से वायरस के जो केस अब तक सामने आए हैं उस पर चर्चा की गई.
प्रदेश में अभी इमरजेंसी सिचुएशन नहीं – स्वास्थ्य मंत्री
इस बैठक में अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी प्रकार की आपात स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है. मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, HMPV वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है, प्रदेश में कोई इमरजेंसी सिचुएशन नहीं है. छत्तीसगढ के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमित लोग मिले हैं.
अधिकारियों को दिए निर्देश
मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञों की टीम इस वायरस के बारे में निगरानी रख रही है. इसके लक्षण और प्रभाव के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. कोरोना महामारी के बाद से ही किसी भी प्रकार के आपात स्थिति को लेकर विभाग तैयार है.
बता दें कि देश में HMPV वायरस के 8 केस अब तक सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र के नागपुर में 2 केस, कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, पश्चिम बंगाल और गुजरात में एक-एक केस मिले हैं.