Vistaar NEWS

Kyrgyzstan में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्रों से गृह मंत्री विजय शर्मा ने की बात, स्टूडेंट्स ने बताया कैसे हैं बिश्केक के हालात

Home Minister Vijay Sharma, Bishkek Mob Violence

किर्गिस्तान में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्रों से गृह मंत्री विजय शर्मा ने की बात, स्टूडेंट्स ने बताया कैसे हैं बिश्केक के हालात

Kyrgyzstan Mob Violence: किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में स्थानीय और विदेशी छात्रों के बीच हिंसक झड़प की खबरें सामने आई हैं. जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों की ओर से मॉब लिंचिंग की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में किर्गिस्तान में रह रहे 3 पाकिस्तानी छात्रों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद किर्गिस्तान में रहने वाले भारतीय छात्रों में भय का माहौल पैदा हो गया है. वहीं किर्गिस्तान मामले को लेकर भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर है.

समूह बनाकर विदेशी छात्रों पर कर रहे हमले

किर्गिस्तान मसले पर भारतीय छात्रों की हालात को समझने के लिए किर्गिस्तान में ही MBBS की पढ़ाई किए हुए छात्र रायपुर के रहने वाले छात्र से बातचीत की. छात्र ने बताया कि किर्गिस्तान के लोगों की मिडिल ईस्ट के किसी देश के स्टूडेंट्स के साथ लड़ाई-झगड़ा हुआ था, इसके बाद उसका वीडियो एक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और स्थानीय लोगों में यह मुद्दा आ गया कि विदेशी आकर हम पर आक्रमण कर रहे हैं. इसके बाद वहां के स्थानीय लोगों ने समूह बनाकर विदेशी छात्रों पर हमला करना शुरू कर दिया. किर्गिस्तान में बाहरी छात्रों से लूटपाट की घटना हो रही है और उनके घरों पर भी पथराव किया जा रहा है.

विजय शर्मा ने किर्गिस्तान में छात्रों से की बात

वहीं दूसरी ओर किर्गिस्तान से छात्रों के साथ हिंसा और झड़प की खबर सामने आने के बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने किर्गिस्तान में रह रहे छत्तीसगढ़ के छात्रों से बात की. इनमें रायपुर का भी एक छात्र शामिल है. उपमुख्यमंत्री ने छात्रों से उनकी कुशलता जानी और किसी भी सहायता की आवश्यकता होने पर तत्काल संपर्क करने की बात कहते हुए अपना मोबाइल नंबर सेव करने के लिए कहा. छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी छात्रों और उनके परिवारों से बातचीत कर हर संभव मदद देने के लिए आश्वस्त किया है.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 14 लाख के इनामी पूर्व नक्सली ने पास की 10वीं की परीक्षा, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने वीडियो कॉल पर दी बधाई

1500 से 2000 छात्र किर्गिस्तान में मौजूद

बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पोस्ट भी किया है. एस जयशंकर ने लिखा कि बिश्केक में भारतीय छात्रों के हालात पर निगरानी रखी जा रही है. सभी छात्रों को दूतावास के साथ नियमित संपर्क में रहने की सलाह दी गई है. बता दें कि किर्गिस्तान में भारत से काफी संख्या में छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए पहुंचे हैं. इस समय छत्तीसगढ़ के भी 1500 से 2000 छात्र किर्गिस्तान में मौजूद है. मॉब लिंचिंग की घटना के बाद भारतीय छात्रों को घर में ही रहने के लिए निर्देशित किया गया है.

Exit mobile version