Vistaar NEWS

Jashpur में प्रेमिका ने लगाई फांसी, प्रेमी ने लाश दफनाकर बो दिया धान, अब हुआ खुलासा

jashpur

आरोपी गिरफ्तार

– कुंदन राजपूत

Jashpur: छत्तीसगढ़ के जशपुर में 5 माह पहले अपने जीजा के घर से गायब हुई 16 साल की नाबालिग लड़की का शव कुनकुरी थाना इलाके के महुआटोली गांव के खेत में मिला है.

प्रेमिका ने लगाई फांसी, प्रेमी ने लाश दफनाकर बो दिया धान

एसपी शशिमोहन सिंह ने घटना की वजह प्रेम त्रिकोण से उपजे विवाद को बताया है. जिसमें नाबालिग द्वारा प्रेमी के आउट हाउस में खुदकुशी करने के बाद लाश को प्रेमी ने अपने दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर लाश को अपने ही खेत मे दफनाकर उसके ऊपर खेत में धान बो दिया. जिसका खुलासा प्रेमी हेमंत प्रधान से पुलिस ने जब पूछताछ की तो आरोपी ने पुलिस को दिए अपने बयान में इस बात का खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार 6 अगस्त 2024 की है जब दुलदुला थाना क्षेत्र के 5 अगस्त को एक गांव में नाबालिग बच्ची अपने जीजा के घर आई हुई थी जो दूसरे दिन रात को अचानक गायब हो गई. बाद में फोन करने पर बालिका ने अपनी सहेली के यहां होना बताई. जिसके बाद घरवाले निश्चित हो गए की उनकी बेटी सुरक्षित परिचित के घर में मौजूद है, लेकिन इधर जैसा कि पुलिस ने बताया, लाश को ठिकाने लगाने वाला मुख्य आरोपी हेमंत प्रधान का 16 वर्षीय नाबालिग लड़की से प्रेम सम्बन्ध था. जिसे वह लेकर अपने खेत के पास बने घर में रखा था.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh के इस पहाड़ को मिला ’लार्जेस्ट नेचुरल शिवलिंग’ का खिताब, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज

इसी दौरान प्रेमी के मोबाइल से किसी और लड़की से बातचीत होता देखकर मृतिका ने विवाद शुरू कर दिया और आरोपी की दूसरी प्रेमिका को भी मौके पर बुलाकर आज फैसला होगा कि मैं तुम्हारे साथ रहूंगी या यह लड़की. इसको लेकर मृतिका काफी नाराज हुई और में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब प्रेमी कमरे में आया तो शव लटकते देखकर अपने बड़े भाई नितेश प्रधान और चाचा सचनंदन प्रधान को घटना की जानकारी दी ।फिर तीनों ने मिलकर घटनास्थल से सौ मीटर दूर अपने खेत मे दफना दिया और उसके ऊपर धान की रोपाई कर दी।घटना के दूसरे दिन आरोपी घर हैदराबाद चला गया.

परिजनों ने एक माह बाद दर्ज कराई शिकायत

इधर जब एक माह बीतने के बाद लड़की घर नहीं लौटी तो परिजनों ने सितंबर माह में दुलदुला थाने में लड़की के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. एसपी शशिमोहन सिंह ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल एक टीम गठित कर मामले की छानबीन करने के निर्देश दिया. मामले की जांच के दौरान पुलिस को लोगों से बातचीत और फोन के डिटेल से पता चला कि लापता लड़की का प्रेम प्रसंग कुनकुरी थाना क्षेत्र के महुआटोली गांव के युवक हेमंत प्रधान से चल रहा था. जिसकी पता-तलाश में उसका पता हैदराबाद में होना बताया गया।जिसे जशपुर पुलिस की टीम बड़ी मशक्कत के बाद हैदराबाद से लेकर आई.

पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा

पुलिस ने आरोपियों के बयान के आधार पर शव का उत्खनन कराया. आरोपी और सह आरोपियों के बयान और स्थल में बताए अनुसार पर खेत मे दफन शव का उत्खनन कराया गया. शव की पहचान मृतिका की मां ने की है. मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट व डॉक्टरों की टीम पहुंची हुई है. इस सनसनीखेज मामले की जाँच जारी है. घटनास्थल पर एसपी शशिमोहन सिंह, डीएसपी चंद्रशेखर परमा, एसडीओपी कुनकुरी विनोद कुमार मंडावी, थाना प्रभारी दुलदुला कृष्णा साहू, कुनकुरी सुनील सिंह, हेड कांस्टेबल निर्मल बड़ा, मोहन बंजारे, छविकान्त पैंकरा,आरक्षक नन्दलाल यादव, गणेश यादव कार्रवाई में जुटे हुए हैं.

Exit mobile version