Man Ki Baat: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Man Ki Baat)के 117वें एपिसोड में कई बातों का जिक्र किया. इसी में उन्होंने इसमें बस्तर ओलंपिक की भी तारीफ की.
PM मोदी ने की बस्तर ओलंपिक की तारीफ
पीएम ने अपने मन की बात में बस्तर ओलंपिक की तारीफ की, उन्होंने कहा कि बस्तर में एक अनूठा ओलंपिक शुरू हुआ है. बस्तर ओलंपिकसे बस्तर में एक नई क्रांति जन्म ले रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे लिए ये बहुत ही खुशी की बात है कि बस्तर ओलंपिक का सपना साकार हुआ है. आपको भी ये जानकार अच्छा लगेगा कि यह उस क्षेत्र में हो रहा है, जो कभी माओवादी हिंसा का गवाह रहा है. उन्होंने आगे कहा कि बस्तर ओलंपिक का शुभंकर है ‘वन भैंसा’ और ‘पहाड़ी मैना’. इसमें बस्तर की समृद्ध संस्कृति की झलक दिखती है.”
जानिए क्या है बस्तर ओलंपिक
बता दें कि बस्तर ओलंपिक साय सरकार की एक अनूठी पहल है, जो इलाके में नक्सलियों की कमर तोड़ने और युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए शुरू की गई है. यहां कई तरह के खेलों का आयोजन किया गया, इन खेलों की खास बात इनमें खेलने वाले खिलाड़ी रहे. बस्तर ओलंपिक खेलों में 300 आत्म समर्पित और 18 नक्सल घटनाओं में दिव्यांग हुए खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था.
ये भी पढ़ें- नवा रायपुर में बनेगा Chhattisgarh का पहला फार्मास्युटिकल पार्क, NRDA ने दी 142 एकड़ जमीन
मन की बात में महाकुंभ AI के उपयोग पर की बात
PM मोदी ने महाकुंभ पर भी बात कि उन्होंने कहा कि “13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. इस समय संगम तट पर भव्य तैयारियां चल रही हैं. जब हम कुंभ में भाग लें, तो समाज में विभाजन और नफरत की भावना को खत्म करने का संकल्प लें. कुंभ आयोजन में पहली बार AI चैटबॉट का इस्तेमाल किया जाएगा.
AI चैटबॉट के जरिए कुंभ से जुड़ी सभी तरह की जानकारी 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगी. कहीं कोई भेदभाव नहीं है, कोई बड़ा नहीं है, कोई छोटा नहीं है. इसलिए हमारा कुंभ एकता का महाकुंभ भी है. श्रद्धालुओं को उनके मोबाइल फोन पर सरकार द्वारा स्वीकृत टूर पैकेज, आवास और होमस्टे की जानकारी दी जाएगी.