Vistaar NEWS

अब पूरी दुनिया देखेगी Jashpur की खूबसूरती, वैश्विक पर्यटन वेबसाइट में जुड़ा छत्तीसगढ़ का पहला जिला

jashpur

जशपुर

Jashpur: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की खूबसूरती को अब पूरी दुनिया देख सकेगी. जशपुर (Jashpur) अब वैश्विक पर्यटन के नक्शे में जुड़ गया है. साथ ही पर्यटन वेबसाइट http://easemytrip.com में शामिल होने वाला प्रदेश का पहला जिला बन गया है. इस उपल्बधि के लिए CM विष्णु देव साय ने बधाई दी है.

CM साय ने दी बधाई

CM विष्णु देव साय ने बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘बधाई जशपुर. अब देशभर के पर्यटन प्रेमी जशपुर की हरी-भरी वादियों को घूमने, उसकी सम्पूर्ण जानकारी के लिए वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि जशपुर, पर्यटन वेबसाइट http://easemytrip.com में शामिल होने वाला प्रदेश का पहला जिला बन गया है, जिसके माध्यम से पर्यटन प्रेमियों को यहां के नैसर्गिक जगहों की जानकारी आसानी से मिलेगी.’

प्रदेशवासियों के लिए गर्व

‘वैश्विक पर्यटन के नक्शे में जशपुर जिले का शामिल होना सभी प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है. छत्तीसगढ़ में पर्यटन को समृद्ध बनाने हेतु हमारी सरकार कृत संकल्पित है. संवर रहा छत्तीसगढ़’

CM साय का गृह जिला है जशपुर

ओडिशा और झारखंड की सीमा से जुड़ा हुआ जशपुर जिला CM विष्णु देव साय का गृह जिला है. खुशनुमा वादियों, चाय बगान और प्राकृितक सुंदरता से भरपूर जशपुर हमेशा से प्रकृति प्रेमियों की पसंद में शामिल रहा है.

ये भी पढ़ें- CGPSC घोटाला मामले में आरती वासनिक गिरफ्तार, रेड में CBI को मिले कई अहम सबूत

यह जिला जंगलों के बीच स्थित है, जो करीब 150 KM क्षेत्र में फैला हुआ है. यहां कैलाश गुफा, राजपुर झरना, दनपुरी झरना, रानीदाह झरना समेत कई खबूसूरत पर्यटन स्थल हैं. यहां की रहस्यमई गुफाओं और मनमोहक झरनों का आनंद लेने के लिए साल भर बड़ी संख्या में पर्यटक आते रहते हैं.

प्रमुख पर्यटन स्थल

जशपुर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों में बादालखोर अभ्यरण, सोग्रा अघोर आश्रम, खुरियारानी गुफा, दमेरा, कैथेड्रल (महागिरजा घर) कुंकुरी, रानी दा झरना, दनपुरी झरना, राजपुरी झरना और कैलाश गुफा शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Bilaspur: अभ्यर्थी को परीक्षा पैटर्न जानने का हक नहीं, सिविल जज मेंस एग्जाम के खिलाफ पेश याचिका खारिज

Exit mobile version