Vistaar NEWS

Kanker Encounter: नक्सलियों और सुरक्षा जवानों के बीच 48 घंटे से मुठभेड़ जारी, कल 5 नक्सली हुए थे ढेर

Bijapur Encounter

Naxali Encounter

Kanker Encounter: कांकेर-नारायणपुर जिले के सीमावर्ती इलाकों में पिछले 48 घंटे से मुठभेड़ जारी हैं. जिसमें अब तक 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर हैं. टेकामेटा क्षेत्र में जवानों का बड़ा ऑपरेशन लगातार जारी हैं. अब नक्सलियों के शवों को लेकर जवानो के वापस लौटने की खबर निकलकर सामने आप रही हैं. टेकामेटा क्षेत्र में इससे पहले भी जवानों द्वारा बड़ा ऑपरेशन किया जा चूका हैं. जिसमें 11 नक्सली मारे गए थे. जवानों का नेतृत्व करने वाले अधिकारियों के लिए यहां क्षेत्र जाना पहचाना हैं. जिससे अब जवानों को लौटने में कही न कही आसानी होगी. जवानों द्वारा शवों को पखांजूर मुख्यालय ले जाया जायेगा जहाँ शवों की शिनाख्त की जायेगी.

कल 5 नक्सली हुए थे ढेर

बता दें कि शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. कांकेर-नारायणपुर बॉर्डर पर नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. इसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई, जिनमें से 5 नक्सलियों के शव अब तक बरामद हुए. साथ ही मौके से हथियार भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा मोहला-मानपुर जिले के खुर्सेकला जंगल में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ थी.

ये भी पढ़ें- CG News: राजनांदगांव में डायरिया से 4 लोगों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप

मोहला-मानपुर में भी मुठभेड़

कांकेर के अलावा शनिवार सुबह मोहला-मानपुर जिले की अंबागढ़ चौकी के थाना मदनवाडा क्षेत्र में भी शनिवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मदनवाड़ा के खुर्सेकला जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर DRG मानपुर टीम, बसेली आईटीबीपी 44 वीं वाहिनीं और मदनवाड़ा कैंप से आईटीबीपी 27 वीं वाहिनीं की पार्टी नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुई थी.

DRG टीम सर्चिंग करते हुए जंगल की ओर बढ़ रही थी. इस दौरान बीच में ही खुर्सेकला जंगल में नक्सली छुपकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे, जिसके जवाब में DRG टीम ने भी फायरिंग की. घटना स्थल की सर्चिंग की गई,  जिसमें नक्सलियों के रोजाना उपयोग किया जाने वाला सामान जब्त किया गया है. राजनादगांव रेंज IG दीपक झा ने बताया कि आसपास सर्चिंग जारी है. सभी जवान सुरक्षित हैं.

Exit mobile version