Vistaar NEWS

Kanker Encounter: मुठभेड़ में मारे गए पांचों नक्सलियों की हुई शिनाख्त, 40 लाख के ईनामी नक्सली हुए ढेर

kanker News

5 नक्सलियों की हुई शिनाख्तगी

Kanker Encounter: कांकेर-नारायणपुर जिले के सीमावर्ती इलाकों में 16 नवंबर को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान 5 नक्सली मारे गए थे और शव बरामद किए गए थे. अब इन सभी की पहचान हो चुकी है. पुलिस ने मुठभेड़ में मारे गए 5 नक्सलियों की शिनाख्त की है.

40 लाख के ईनामी नक्सलियों हुए ढेर

इसमें 40 लाख के इनामी नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. सभी नक्सलियों आठ-आठ लाख का इनाम घोषित था. डीवीसीएम कमांडर वनोचा कराम समेत कंपनी नंबर 10 के नक्सली ढेर हैं. आज पुलिस मामले का खुलासा करेगी.

ये भी पढ़ें- Kawardha: सहकारी बैंक में 50 लाख रुपए से ज्यादा का फर्जीवाड़ा, 50 से ज्यादा बैगा आदिवासियों के साथ धोखाधड़ी

1400 से ज्यादा जवानों ने संभाला मोर्चा

बता दें कि मुठभेड़ में डीआरजी, कोबरा बटालियन, बस्तर फाइटर्स, बीएसएफ, एसटीएफ की टीम शामिल है. लगभग 1440 जवान इस ऑपरेशन के लिए निकले थे. शनिवार से शुरू हुए एनकाउंटर में अब तक मिली जानकारी के अनुसार दो जवान घायल हुए.

नक्सलियों के हथियार बरामद

कांकेर मुठभेड़ में पांच इनामी बड़े नक्सलियों को जवानों ने ढेर किया है. जवानों को नक्सलियों के शवों के साथ ही कई घातक हथियार भी मारे गए नक्लियों के पास से मिले. रामद हथियारों में एक बीजीएल लॉन्चर, एक एसएलआर, एक इंसास रायफल, तीन 12 बोर की बंदूक शामिल है.

Exit mobile version