Vistaar NEWS

Kanker Encounter: भूपेश बघेल के ‘फर्जी एनकाउंटर’ वाले बयान पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया पलटवार, बोले- जवानों से माफी मांगें कांग्रेस नेता

Chhattisgarh News

गृहमंत्री विजय शर्मा

Kanker Encounter: कांकेर में नक्‍सलियों के खिलाफ हुई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को लेकर छत्‍तीसगढ़ अब सियासत तेज हो गई है. वहीं इस मुठभेड़ को पूर्व सीएम भूपेश बघेल के फर्जी एनकाउंटर बताया था. जिसे लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने पलटवार किया है, उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को अपने बयान पर जवानों से माफी मांगना चाहिए.

भूपेश बघेल का फर्जी एनकाउंटर वाला बयान दुर्भाग्यजनक – विजय शर्मा

गृहमंत्री विजय शर्मा ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के फर्जी एनकाउंटर वाले बयान पर साधा निशाना है, उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल का फर्जी एनकाउंटर वाला बयान बहुत दुखद है, और मैं निसंदेह इस बात को कहना चाहता हूं. आज इस तरह की बात शुरू हो रही है. भूपेश बघेल कह रहे एनकाउंटर फर्जी है. मैं जो जवानों से मिलकर आया हूं जिनको गोली लगी है, क्या वह फर्जी है? यह सारे के सारे नक्सली वर्दी धारी थे, तो क्या यह गलत है? उनके पास से हथियार मिले हैं, तो वह गलत है. इस तरह से भ्रम फैलाने की कोशिश करना बहुत गलत है. उन्होंने कहा कि आपने अपने कार्यकाल में ढाई सौ सड़क बनाने के लिए कभी ध्यान नहीं दिया. 90 से अधिक पुल पुलिया के लिए ध्यान नहीं दिया. हर बार सख्ती के साथ उत्तर दिया जाएगा. जब हत्याएं होती है तो कहां रहते हैं?

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आगे कहा कि भूपेश बघेल को अपने बयान पर जवानों से माफी मांगना चाहिए. नक्सलियों के पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि माओवादी संगठन ने अपने पत्र में भी 50 नक्सलियों से मारे जाने की बात कबूली है. ऐसे में भूपेश बघेल का बयान दुर्भाग्यजनक है. अगर यह माफी नहीं मांगते हैं तो जनता इसका जवाब देगी.

ये भी पढ़ें – सभी 29 नक्सलियों के शव बरामद, पोस्टमार्टम की तैयारी, घायल जवान अस्पताल में भर्ती, सीएम बोले- ‘नक्सल मुक्त का संकल्प लिया’

भूपेश बघेल ने इस नक्सली मुठभेड़ को बताया था फर्जी एनकाउंटर

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा शासनकाल में नक्सलियों का फर्जी एनकाउंटर होता है. अभी चार महीनों में ऐसे मामलों में वृद्धि हुई है. पुलिस द्वारा बस्तर में भोले-भाले आदिवासियों को डराया जाता है. उन्होंने कहा कि कवर्धा जिले में पुलिस द्वारा आदिवासियों को डराया धमकाया जा रहा है, और गिरफ्तार करने की धमकी दी जा रही है.

विजय शर्मा के बयान के बाद भूपेश बघेल अपने बयान से पलटे

हालांकि गृहमंत्री विजय शर्मा के बयान के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपना बयान बदल दिया है, उन्होंने कहा कि जवानों ने बहुत जज्बा दिखाते हुए, नक्सलियों को मारा है. मैं उन्हें बधाई देता हूं. इसके साथ ही भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि पिछले 5 सालों तक जब हमारी सरकार थी, तो छत्तीसगढ़ में नक्सली बैक फुट थी, लेकिन जैसे ही बीजेपी की सरकार छत्तीसगढ़ में आई फिर से नक्सली हमले बढ़ गए हैं, उन्होंने यह भी कहा कि कांकेर में जो नक्सली हमले हुए हैं, वह किसी तरह का फर्जी नहीं है. वह सच है हालांकि उन्होंने यह कहा कि पिछले 4 महीना में कई ऐसे फर्जी नक्सली एनकाउंटर हुए हैं, जिसमें ग्रामीणों को मारा गया है. ग्रामीणों के परिजन मुझे खुद मिलने आए हैं और मुझे बताया है.

सुरक्षा बलों और नक्सलियों में हुई थी बड़ी मुठभेड़

बता दें कि कांकेर जिले में सुरक्षाबलों ने कल बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया. यह नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा एक्शन है. हापाटोला जंगल में नक्सली मुठभेड़ के बाद सुबह 29 नक्सलियों के शव बरामद किये गए हैं.

Exit mobile version