kanker Encounter: कांकेर में नक्सलियों के खिलाफ हुई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ अब सियासत तेज हो गई है. एक ओर जहां पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इसे फर्जी एनकाउंटर बताया है, तो वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इस पर संदेह जताया है.
दीपक बैज ने नक्सली मुठभेड़ पर जताया संदेह
कांकेर में हुए नक्सली मुठभेड़ में 29 नक्सलियों के ढेर होने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने संदेह जताया है, उन्होंने कहा कि पखांजूर में सरकार दावा कर रही है कि 29 नक्सली मारे गए. अगर 29 नक्सली ओरिजनल है, तो बड़ी कामयाबी है. अगर वह निर्दोष ग्रामीण है, तो सरकार पर प्रश्नचिन्ह भी खड़ा होगा. इस मुठभेड़ की सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए. मुठभेड़ में मारे गए ये 29 लोग नक्सली है, या निर्दोष ग्रामीण है. यह सरकार को स्पष्ट करना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि अगर इसमें बाहरी ताकतों का हाथ है, तो सरकार की इंटेलिजेंस फेल है. अगर संवाद की बात है, तो सरकार की नियत साफ नहीं है. साय सरकार कंफ्यूज है. सरकार में अलग बातचीत है, और अधिकारियों की अलग मंशा है.
भूपेश बघेल के फर्जी एनकाउंटर वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने नक्सली मुठभेड़ पर सवाल खड़े किए है, उन्होंने इसे फर्जी एनकाउंटर बताया है. इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भूपेश बघेल जो भी बोलते हैं, सोच-समझकर बोलते हैं. अगर कहीं जानकारी होगी तो इसमें इनकार नहीं किया जा सकता है. भाजपा की सरकार आने के बाद कई फर्जी मुठभेड़ हुई है. कई आदिवासियों को नक्सली बताकर मार दिया गया. पिछले एक महीने में कोयलीबेडा में हुई मुठभेड़ में आदिवासियों को मार दिया गया. सरकार का स्टैंड इसमें आज भी क्लियर नहीं है. कांग्रेस ने इसमें प्रश्न चिन्ह लगाया, लेकिन अब तक भाजपा का स्पष्ट बयान नहीं आया. इस मुठभेड़ में सरकार को स्पष्ट करना चाहिए. समय आने के बाद पूरी स्थिति और साफ हो जाएगी.