Vistaar NEWS

Kawardha में साल 2024 में लोगों ने जमकर छलकाए जाम, 9 महीने में गटक गए 200 करोड़ से ज्यादा की शराब

kawardha_news

प्रतीकात्मक चित्र

Kawardha (वेदांत शर्मा): छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में शराब बिक्री के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. यहां 9 महीने में लोगों ने जमकर जाम छलकाए. इस दौरान जिले में 200 करोड़ से ज्यादा की शराब बिक्री हुई है.

कवर्धा में 200 करोड़ से ज्यादा की शराब बिक्री

आबकारी विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में 9 महीने में लोगों ने 200 करोड़ रुपए से ज्यादा के जाम छलका दिए. यह आंकड़ा अप्रैल 2024 से 25 दिसंबर 2024 तक का है. जिले की 23 शराब दुकानों से करोड़ों की शराब बिक्री हुई है.

जिले में 23 शराब दुकान

कवर्धा जिले में कुल 23 शराब दुकान हैं. इनमें से 5 कंपोजिट दुकान, 9 देसी और 9 विदेशी शराब दुकान हैं. हर एक दुकानों में लाखों रुपए की शराब लोग रोज खरीदते हैं.

9 महीने में कितनी हुई शराब बिक्री

इस साल अप्रैल 2024 से 25 दिसंबर 2024 तक-

देसी शराब बिक्री- 181, 01,42,020
विदेशी शराब बिक्री- 48,54,29,060
बीयर -15,32,34,040
कुल -244, 88,05,120

पिछले साल के अप्रैल 2023 से 25 दिसंबर 2023 तक शराब बिक्री के आकड़ें-

देसी शराब बिक्री-161,86,86,220
विदेशी शराब बिक्री- 35,19,15,000
बीयर -12,98,34,160
कुल -210,04,35,380

ये भी पढ़ें- Bijapur: जिस हेल्थ मॉडल की पूरे प्रदेश में होती थी चर्चा, वह अब बिखरने लगा, क्यों छोड़कर जाने लगे डॉक्टर और नर्स

पिछले साल के मुकाबले 16% की बढ़ोतरी

पिछले साल के मुकाबले कवर्धा जिले में इस साल शराब बिक्री में 16% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 तक जिले में लोगों ने दो सौ चवालीस करोड़ अठ्यासी लाख पांच हजार एक सौ बीस (244, 88,05,120) रुपए की शराब पी.

कितने लोगों के खिलाफ लिया गया एक्शन

कवर्धा पुलिस के मुताबिक इस दौरान कुल 865 प्रकरण में 881 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसमें 36 वाहन सहित 5,04,820 कीमत की 1393 लीटर शराब जब्त की गई है.
वहीं, NDPC एक्ट में कुल 31 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिसमे 47 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1805 किलो गांजा और 189 नग नशीली इंजेक्शन जब्त किए गए हैं, जिसकी कीमत करीब 3.63 करोड़ रुपए है. मोटर विकल एक्ट के तहत शराब पी कर गाड़ी चलाने वाले कुल 109 लोगों के ऊपर एक्शन लेकर 10.90 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है.

Exit mobile version