Vistaar NEWS

Kawardha News: लाचार सिस्टम! गांव में सड़क नहीं, बीमार महिला को 3 किलो मीटर पैदल चल एम्बुलेंस तक ले गए परिजन

kawardha News

महिला को एम्बुलेंस तक ले जाते लोग

वेदान्त शर्मा (कवर्धा)

Kawardha News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला प्रशासन की लचर व्यवस्था अब कंधों पर आ गई है. जहां एक ओर विकास के बड़े बड़े दावे शासन प्रशासन करती है वहीं दूसरी ओर आजादी के 77 साल बाद भी कबीरधाम जिले के कई गांव बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. पंडरिया ब्लॉक के बांसाटोला गांव में शनिवार को सड़क न होने की वजह से बीमार आदिवासी महिला को परिजनों को कंधे पर उठाकर 3 किलोमीटर दूर तक ले जाना पड़ा.

महिला को 3 किलो मीटर पैदल चल एम्बुलेंस तक ले गए परिजन

28 वर्षीय फूलबाई बैगा गंभीर रूप से बीमार थी, लेकिन सड़क नहीं होने से एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी. ग्रामीणों को 18 किमी दूर अस्पताल जाने के लिए पहले 3 किमी पैदल चलना पड़ता है। एक तरफ जहां जिले की एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति भोजन पर आमंत्रित करती हैं वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासियों का जीवन अभी भी दयनीय स्थिति में है.

विकास की खुली पोल

विभिन्न योजनाओं से जहां सरकार आदिवासियों के विकास के बड़े बड़े दावे करती है उसके बावजूद बसूलालूट, कमराखोल, तिनगड्डा समेत जिले के कई गांव आज भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं. आखिर कब तक प्रशासन की यह लापरवाही जारी रहेगी?

Exit mobile version