Vistaar NEWS

Khairagarh के डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रशांत वर्मा ने पास की CGPSC की परीक्षा, मिला 42वां स्थान

khairagarh

प्रशांत वर्मा

– नितिन भांडेकर

CG News: टूटे हुए सपने की सुने कौन सिसकी, अंतर को चीर व्यथा पलकों पर ठिठकी, हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पर, लिखता-मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं…..पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के इस कविता ने आज खैरागढ़ जिले के एक युवा की जिंदगी ही बदल दी. हम बात कर रहे हैं प्रशांत वर्मा की जिन्होंने CGPSC की परीक्षा में 42वां रैंक लाकर सबको चौंका दिया.

प्रशांत वर्मा ने पास की CGPSC परीक्षा

खैरागढ़ जिले के ग्राम गातापार कला निवासी रमेश वर्मा के पुत्र प्रशांत वर्मा जिले में एकलौते CGPSC की परीक्षा में चयन होने वाले युवा हैं. वर्तमान में प्रशांत वर्मा खैरागढ़ जिले के गंडई में विधुत विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर का कार्य करते हैं. प्रशांत वर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ठेलकाडीह में गणित विषय लेकर उत्तीर्ण की. शुरू से ही मेधावी रहे प्रशांत वर्मा ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई बिलासपुर गुरुघासी दास विश्वविद्यालय से बी. एस. सी. कम्प्यूटर साइंस लेकर पढ़ाई की. 28 साल की उम्र में ये उनका तीसरा प्रयास था जिसमें उन्होंने प्रि और मेंस क्लियर करके इंटरव्यूव तक पहुंचे थे. इन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री अटल बिहारी वाजपई की कविता का जिक्र करते हुए सतत प्रयास करते रहने की जिले के युवाओं को मैसेज दी.

ये भी पढ़ें- CG Weather: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, आने वाले दिनों में इन इलाक़ों में बारिश

इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने परिवार जनों एवं विधुत विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों को देते हुए सबका आभार व्यक्त किया और आगे भी सफलता के लिये सतत प्रयास करने की बात कही. प्रशांत वर्मा की अधिकारी बनने की खबर से जिले हर्ष व्याप्त है.

टॉपरों को सीएम ने दी बधाई

सीएम विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शामिल छात्रों और टॉपरों को बधाई दी है. सीएम ने कहा है कि आने वाले छत्तीसगढ़ को संवारने का काम अब आपके हाथों में हैं. सीएम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता के लिए बिना किसी भेदभाव के आपको काम करना है. गरीब से गरीब जनता तक विकास का काम पहुंचे, जनता तक योजनाएं पहुंचे इसके लिए आपको काम करना है.

Exit mobile version