Kondagaon : कोंडागांव जिले में एक साथ 60 से ज्यादा लोगों के बीमार होने से हड़कंप मच गया है. केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम चारभाठा में एक मृत्यु भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस भोज में भोजन करने के बाद 60 से ज्यादा ग्रामीण फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. इनमें से 43 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अधिकांश महिलाएं और बच्चे हुए बीमार
बीमार हुए 60 लोगों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं, जो फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं. इस बारे में जानकारी मिलते ही केशकाल बीएमओ डॉ. बिसेन ने तुरंत स्वास्थ्य अमले को गांव में भेजा. स्वास्थ्यकर्मियों ने शिविर लगाकर सभी ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया. 43 लोगों को केशकाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. इन सभी को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही डिस्चार्ज किया जाएगा.
रात में लगाया गया कैंप
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए केशकाल बीएमओ डॉ. डी के बिसेन ने बताया कि चारभाठा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के फूड पॉइजनिंग का शिकार होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद तुरंत स्वास्थ्य अमला गांव भेजा गया. यहां ग्रामीणों का प्राथमिक उपचार कर आवश्यक दवाइयां दी गईं. साथ ही टीम ने रात में उसी गांव में कैंप भी लगाया. अगले दिन फॉलोअप लेने पर अन्य ग्रामीण भी संक्रमित पाए गए. सभी को केशकाल अस्पताल लाया गया. वर्तमान में सभी मरीजों की हालत सामान्य है.
ग्रामीणों ने बताया कि भोज में उन्होंने दाल-चावल, गोभी और बैगन की सब्जी खाई थी. पता नहीं खाने में ऐसा क्या था कि अगले दिन पूरे गांव वालों को उल्टी-दस्त होने लगी. डॉक्टरों से मिली दवाइयों और इलाज के बाद वे स्वस्थ महसूस कर रहे हैं.