Vistaar NEWS

CG News: ED की कार्रवाई पर सियासी घमासान, लखमा ने उठाए सवाल, अरुण साव बोले- सबूतों के आधार पर हो रही जांच

CG News

अरुण साव और कवासी लखमा

CG News: पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के ठिकानों पर ED ने शनिवार को छापा मारा, ईडी ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश कवासी, सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू और लखमा के OSD जयंत देवांगन समेत अन्य करीबियों के यहां भी छापा मारा. 15 घंटे तक चली कार्रवाई में ईडी ने लखमा के ठिकानों से कई दस्तावेज जब्त किए हैं. वही अब कवासी लखमा के ठिकानों पर हुई कार्यवाही पर सियासत भी गरमा गई है.

अधिकारियों ने मेरे अनपढ़ होने का फायदा उठाया – कवासी लखमा

ED ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के 2000 करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाला मामले में अगल- अलग जगहों पर छापे मारे. इस दौरान एजेंसी ने रायपुर में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के ठिकानों पर भी छापा मारा. इधर, ईडी की कार्रवाई पर को लेकर पहली बार कवाली लखमा का बयान सामने आया.

पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि 15 घंटे सुबह से रात तक ईडी की कार्रवाई चलती रही. एक भी कागज निवास से नहीं मिला. अधिकारियों ने मेरे अनपढ़ होने का फायदा उठाया. अधिकारियों जो कागज लाए उन पर दस्तखत करता रहा. अधिकारी ही कागज को पढ़ते लिखते थे. ईडी की छापा राजनीति से प्रेरित है.

ये भी पढ़ें- CG News: शिवरीनारायण में त्रिवेणी संगम पर बना नर-नारायण मंदिर, दिव्य रूप के दर्शन से मिलता है मोक्ष

सबूतों के आधार पर हो रही जांच – अरुण साव

लखमा के बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि साक्ष्य के आधार पर जांच हो रही है. देश और दुनिया जानता है कि शराब घोटाले की जांच लंबे समय से चल रही है. जब घोटाला हुआ तब कवासी लखमा आबकारी मंत्री थे. ED की कार्यवाही राजनीति से प्रेरित है यह बात पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद है.

शराब घोटाले में लखमा के ठिकानों पर हुई ED की कार्यवाही पर पर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने दिखाई दे रही है. वही पूरे मामले में लखमा ने स्वीकार भी कर लिया है कि मेरे अनपढ़ होने का फायदा उठाकर अधिकारियों ने शराब घोटाले को अंजाम दिया, हालांकि लखमा के ठिकानों में 15 घंटे तक चली कार्यवाही में ईडी को क्या कुछ हासिल हुआ यह देखना दिलचस्प होगा.

Exit mobile version