Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: हर महिला को साल में 1 लाख रुपए, युवाओं-महिलाओं और किसानों को साधने के लिए कांग्रेस ने दी 5 गारंटी

Chhattisgarh News

बीजेपी-कांग्रेस(फाइल फोटो)

Lok Sabha Election: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी घोषणा की है. पार्टी ने युवाओं, महिलाओं और किसानों को साधने के लिए पांच-पांच गारंटिया दी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी देश की महिलाओं से वादा करती है कि कांग्रेस की सरकार केंद्र में आने पर महिलाओं के लिये महालक्ष्मी योजना लागू करेगी.

कांग्रेस ने महिलाओं को दी 5 गारंटी

1. महालक्ष्मी योजना के तहत हर महिला को साल में एक लाख रुपए यानि महीने में 8 हजार 333 रुपए मिलेंगे. PCC चीफ ने कहा –  भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ में माताओं, बहनों को महीने में मात्र 1000 रुपए और साल में 12000 रुपए देगी. कांग्रेस की सरकार इसका 8 गुना ज्यादा महिलाओं को देगी.

2. कांग्रेस की सरकार केंद्रीय नौकरियों में आधी भर्तियां महिलाओं की करेगी.

3. आशावर्कर, आंगनबाड़ी और मिड्डे मील कार्यकर्ताओं की केन्द्रीय सहायता कांग्रेस की सरकार बनने पर दुगुना किया जायेगा.

4. महिलाओं के कानूनी अधिकारों की रक्षा के लिये प्रत्येक पंचायत में कानूनी सहायक की नियुक्ति की जायेगी.

5. देश के सभी जिला मुख्यालयों में कामकाजी महिलाओं के लिये हास्टल बनाया जायेगा.

ये भी पढ़ें – बेजुबान जानवरों को रेस्क्यू करते बंदर-कुत्ते ने काटा, फिर भी 30 हजार जीवों की बचा चुकी जान, जानिए क्या है निधि की कहानी

कांग्रेस की सरकार बनने पर पूरी होगी गारंटी  – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज

1. MSP को कानूनी दर्ज़ा दिया जाएगा. इसके लिए संसद में एक विशेष कानून पारित किया जाएगा.  डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के अनुसार MSP तय की जाएगी.

2. किसानों के ऋण माफ़ करने और आवश्यक ऋण माफ़ी की राशि निर्धारित करने के लिए एक स्थायी कृषि ऋण माफ़ी आयोग की स्थापना की जाएगी.

3. किसानों के फसलों के नुक़सान होने पर 30 दिनों के भीतर सीधे बैंक खाते में गारंटीड भुगतान सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को फिर से डिज़ाइन किया जाएगा.

4. कांग्रेस कृषि उत्पादों के लिए एक आयात-निर्यात नीति बनाएगी और उसे लागू करेगी, जिसमें किसानों के हितों की रक्षा और चिंताएं सर्वोपरि होंगी. यह स्थिर और पूर्वानुमान पर आधारित होने के साथ-साथ किसानों के हितों पर आधारित होगा.

5. किसान जीएसटी मुक्त होंगे. कृषि में इस्तेमाल होने वाले सामानों पर टैक्स से छूट के लिए जीएसटी व्यवस्था में संशोधन किया जाएगा.

महालक्ष्मी योजना होगी लागू – दीपक बैज

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस ने हर गरीब परिवार की एक महिला को महालक्ष्मी मानकर उनके खाते में साल के 1 लाख डालने का संकल्प लिया है. महिलाएं ‘घर का बैंक’ होती हैं. जिनके पास गया एक-एक रुपया परिवार को मज़बूत बनाने में ही लगता है, और मज़बूत परिवार ही मज़बूत समाज का आधार हैं. महिला को अब किसी के आगे हाथ फैलाने या नज़र झुकाने की ज़रूरत नहीं होगी. पढ़ाई, कमाई और दवाई का बोझ घर की महिला खुद अपने कंधों पर उठाने में सक्षम होगी.

महिलाओं के हाथ में एक लाख का मतलब परिवार के सामने अचानक आई किसी विपदा से निपटने का इंश्योरेंस भी है. यह योजना बड़ी संख्या में छोटे निवेश वाले बिजनेस शुरू करने में सहायक बन कर गांव-गांव महिलाओं को उद्यमी भी बनाएगी. कांग्रेस देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए महिलाओं की आकांक्षाओं में निवेश पर विश्वास रखती है. महालक्ष्मी सिर्फ एक योजना नहीं है बल्कि आधी आबादी के बेहतर स्वास्थ्य, सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि की गारंटी है.

Exit mobile version