Vistaar NEWS

Maha kumbh 2025: भगवा कुर्ता, गले में रुद्राक्ष, हाथ जोड़कर CM साय ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, पूरा ‘कैबिनेट परिवार’ मौजूद

Maha Kumbh 2025

सीएम साय ने लगाई आस्था की डुबकी

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में भगवा कुर्ता पहने, गले में रुद्राक्ष और हाथ जोड़कर CM साय ने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई. CM विष्णु देव के साथ धर्मपत्नी कौशल्या साय और पूरा साय कैबिनेट यहां मौजूद रहा.

CM विष्णु देव साय ने संगम में लगाई डुबकी

सीएम विष्णु देव साय ने अपनी पत्नी कौशल्या साय के साथ संगम में डुबकी लगाई. इस दौरान पूरा कैबिनेट मौजूद रहा. सीएम ने पहले मां गंगा की पूजा अर्चना की. इसके बाद गंगा स्नान किया.

‘गंगा मैय्या की कृपा है’

प्रयागराज में गंगा स्नान से पहले CM विष्णु देव साय ने विस्तार न्यूज के एग्जीक्यूटिव एडिर ज्ञानेंद्र तिवारी के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा- ‘हम लोगों का सौभाग्य है कि गंगा मैया हम लोगों को बुला ली हैं. आज छत्तीसगढ़ का भी सौभाग्य है कि राज्यपाल रामेन डेका, स्पीकर डॉ. रमन सिंह, डिप्टी CM अरुण साव, मंत्रीगण, सांसदगण कुल 166 लोग आए हैं. गंगा मैया की कृपा है कि 166 लोग यहां पर एक साथ आए हैं.’

साय ने की CM योगी की तारीफ

सीएम साय ने कहा कि त्रिवेणी संगम में पत्नी के साथ डुबकी लगाए है. छत्तीसगढ़ के गवर्नर, स्पीकर, मंत्री सभी ने यहाँ डुबकी लगाई है. मैंने डुबकी लगाकर छत्तीसगढ़ में सुख-समृद्धि की कामना की, सभी के घरों में सुख-समृद्धि हो. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया और महाकुंभ की चाक-चौबंध व्यवस्था के लिए यूपी सरकार की तारीफ की.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में ‘छत्तीसगढ़ सरकार’ ने लगाई आस्था की डुबकी, CM साय ने कहा- गंगा मैय्या की कृपा है

विधायक अनुज शर्मा के सुरों ने बांधा समा

महाकुंभ में गंगा घाट पर विधायक अनुज शर्मा ने अपने गीतों से समा बांधा. उनके सुरों से साय सरकार के मंत्री भक्ति में डूबे नजर आए.

Exit mobile version