Vistaar NEWS

Mahadev App Case: कोलकाता से शेयर ब्रोकर गिरफ्तार, ED ने अटैच की 387 करोड़ की संपत्ति

Enforcement Directorate seizes People's Group's assets worth Rs 280 crore

प्रवर्तन निदेशालय ने पीपुल्स ग्रुप की 280 करोड़ की संपत्ति जब्त की

Mahadev App Case: बहुचर्चित ऑनलाइन बेटिंग महादेव ऐप केस में ED की टीम ने बड़ा एक्शन लिया है. शनिवार को टीम ने शेयर ब्रोकर गौरव कुमार केडिया को कोलकाता से गिरफ्तार किया. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से विशेष कोर्ट ने उसे रिमांड पर भेज दिया है. इसके अलावा ED के रायपुर क्षेत्रिय कार्यालय ने 387 करोड़ की संपत्ति अटैच की है. 

शेयर ब्रोकर गिरफ्तार

ED की टीम ने महादेव ऐप घोटाला मामले में शेयर ब्रोकर गौरव कुमार केडिया को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. गौरव के खिलाफ महादेव घोटाला मामले में गिरफ्तार नितिन टिबरेवाल समेत कई अन्य आरोपियों की ब्लैक मनी को शेयर ट्रेडिंग के जरिए व्हाइट मनी में बदलने का आरोप है.

कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर भेजा

ED की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद विशेष कोर्ट में पेश किया. यहां से कोर्ट ने आरोपी गौरव को 5 दिनों की रिमांड पर ED को सौंप दिया है. अब 12 दिसंबर को फिर से उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Narayanpur के जंगलों में नक्सली बना रहे थे हथियार! पहली बार डंप मटेरियल में LPG-ऑक्सीजन सिलेंडर देख पुलिस हैरान

387 करोड़ की संपत्ति अटैच

महादेव बेटिंग ऐप मामले में ED के रायपुर क्षेत्रिय कार्यालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 387 करोड़ की संपत्ति अटैच की है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 387.99 करोड़ रुपए की अतिरिक्त संपत्ति कुर्क करते हुए पीएमएलए के तहत अनंतिम कुर्की आदेश जारी किया है.

कुर्क की गई संपत्तियां कई सट्टेबाजी ऐप/वेबसाइटों के प्रमोटरों, पैनल ऑपरेटरों और प्रमोटरों के सहयोगियों के नाम पर हैं. ये संपत्तियां छत्तीसगढ़, मुंबई और मध्य प्रदेश और मॉरिशस में स्थित हैं.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में CM साय और ओपी चौधरी का नाम लेकर व्यापारियों ने GST अफसर को धमकाया, कांग्रेस ने घेरा

अब तक करीब 2200 करोड़ की संपत्ति कुर्क

ED की टीम अब तक महादेव ऐप स्कैम केस में करीब 2295.61 करोड़ की संपत्ति जब्त और अटैच कर चुकी है. साथ ही इस मामले में कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Exit mobile version