Vistaar NEWS

Mahakumbh 2025: महा कुंभ मेले के लिए छत्तीसगढ़ से प्रयागराज तक चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

mahakumbh

फाइल इमेज

Mahakumbh 2025: छत्तीसगढ़ से प्रयागराज महा कुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. जनवरी के महीने में प्रयागराज में शुरू होने वाले महा कुंभ मेले के लिए रेलवे ने 3 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसाल लिया है. इन स्पेशल ट्रेनों के जरिए आसानी से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच सकेंगे.

कुंभ मेला के लिए छत्तीसगढ़ से 3 स्पेशल ट्रेन

छत्तीसगढ़ से प्रयागराज के लिए तीन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें रायगढ़, बिलासपुर और दुर्ग से कुंभ मेले के लिए रवाना होगी.

विशाखपट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 08530 विशाखपट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय का संचालन 9, 16 और 23 जनवरी 2025 और 06, 20 और 27 फरवरी 2025 को होगा. यह ट्रेन हर गुरुवार को विशाखपट्टनम से चलेगी और अगले दिन शाम को 04.55 बजे रायपुर पहुंचेगी. इसके अगले दिन यह ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पुहंचेगी. इस कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में 01 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 08 स्लीपर, 02 एसी थ्री इकोनॉमिक, 04 एसी टू और 01 जनरेटर कार वाली बोगियां होंगी. 

ये भी पढ़ें- CG News: कांग्रेस में अमित जोगी की एंट्री पर फैसला बाकी, BJP ने ली चुटकी, कहा- उन्हें कांग्रेस में लेना दुर्भाग्य जनक

इसके अलावा गाड़ी संख्या 08562  विशाखपट्टनम-गोरखपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन विशाखापट्टनम से 05 , 19 जनवरी और 16 फरवरी 2025 रविवार को रात 22.20 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन रायगढ़ से उमरिया और शहडोल होते हुए तीसरे दिन रात 20.25 पर गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी. 

बता दें कि कुंभ मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार सभी राज्यों से स्पेशल ट्रेनों का संचालन कराएगी, जिससे उन्हें आने और जाने में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: मध्य प्रदेश से महा कुंभ मेले के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

Exit mobile version