Vistaar NEWS

Raipur में मेयर इन काउंसिल की बैठक, इंडोर स्टेडियम बनाने समेत 11 एजेंडे पर हुई चर्चा

CG News

MIC की बैठक

CG News: रायपुर नगर निगम कार्यालय में आज महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल (MIC) की बैठक हुई. इसमें शहर के विकास कार्यों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.

इंडोर स्टेडियम समेत 11 एजेंडे पर चर्चा

MIC की बैठक को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि आज की बैठक में कुल 11 एजेंडे पर चर्चा हुई है. शहर में 2 इनडोर स्टेडियम बनाने को लेकर चर्चा हुई है. 2 लाइब्रेरी बनाने को लेकर भी बात हुई है.

कई प्रस्ताव हुए पास

इसके अलावा बैठक में शहर में पीएम आवास बनाने, बूढ़ातालाब में चौपाटी का विरोध करने को लेकर, नगर निगम के हड़ताल पर बैठे प्लेसमेंट कर्मचारियों को समर्थन देने का प्रस्ताव पास हुआ. पिछली सरकार ने ₹4000 बढ़ाया था… लेकिन इस सरकार ने कुछ नहीं किया.

ये भी पढ़ें- 50 हजार दो और आंगनबाड़ी में नौकरी लो, अधिकारी खुलेआम मांग रहे रिश्वत

महापौर ने राज्य सरकार को घेरा

महापौर एजाज ढेबर ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारी MIC की बैठक में प्रस्ताव तो पास होते हैं, लेकिन आगे चलकर यह कहां चला जाता है पता नहीं चलता. महापौर निधि 1 साल होने के बावजूद स्वीकृत नहीं हुई है. सारे नगर निगमन में कांग्रेस के महापौर है इसलिए स्वीकृत नहीं हुई है. सरकार जानबूझकर ऐसा कर रही है.

Exit mobile version