Vistaar NEWS

Video वायरल होते ही मंत्री लखनलाल देवांगन के बदले सुर, मामले पर दी सफाई, बोले- किसी को अपशब्द नहीं कहा

Viral Video

मंत्री लखन लाल देवांगन

Viral Video: छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन का महिलाओं को धमकाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में ठगी की शिकायत लेकर पहुंचे महिलाओं को मंत्री कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि ज्यादा हेकड़ी मत दिखाओ, नहीं तो बाहर फेकवा दूंगा. मंत्री द्वारा महिलाओं के साथ किए गए इस दुर्व्यवहार के बाद छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री विवादों में घिर गए हैं, उद्योग मंत्री के अलावा कृषि मंत्री राम विचार नेताम का भी महिलाओं को नसीहत देते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. विवाद इतना तूल पकड़ लिया कि मंत्री को सफाई देना पड़ गया.

वीडियो में महिलाओं को धमकाते नजर आए मंत्री

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन का महिलाओं को धमकाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें उन्होंने कहा कि ज्यादा हेकड़ी दिखाओगे तो फेकवा देंगे. इसके बाद महिलाएं आक्रोशित हो गईं. बता दें कि ये महिलाएं ठगी की शिकार हुई है. फ्लोर मैक्स नाम की कंपनी ने इन महिलाओं से पैसा डबल करने के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए की ठगी की है…जब महिलाएं इसकी शिकायत लेकर उद्योग मंत्री के पास पहुंचें तो मंत्री जी महिलाओं पर ही भड़क गए.

कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने भी दी नसीहत

उनके अलावा कृषि मंत्री ने महिलाओं को नसीहत देते हुए कहा ऐसा नाटक करने से कुछ नहीं होगा, तुम लोग यहां नाटक कर रहे हो, लेने समय मजा आ रहा था, मुर्गा दारू खाके खत्म कर दिए. कर्जा बड़े-बड़ो का माफ नहीं होता है, कर्जा माफ नहीं होगा, सरकार कर्जा नहीं लिया है. इतना कहने के बाद मंत्री ने आश्वासन भी दिया कि ठगी करने वालों से पैसा वसूल कर आपके खाते में डलवाएंगे.

ये भी पढ़ें- CGPSC Scam: 2 दिन में CBI ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, टामन सोनवानी के भतीजे समेत 5 गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

कांग्रेस ने साधा निशाना

महिलाओं और मंत्रियों के बीच हुए विवाद का वीडियो को कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. कांग्रेस भाजपा और मंत्री पर महिलाओं का अपमान करने के आरोप लगा रही है. भूपेश बघेल भी इस मामले में सियासी आरोप दाग रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने X पोस्ट कर मंत्री लाख लाल देवांगन पर फ्लोरा मैक्स कंपनी का उद्घाटन करने का आरोप लगा दिया. साथ ही उन्होंने लिखा आप कितने भी बड़े मंत्री हों, आपकी इतनी हिम्मत कि महिलाओं को फेंकवा देंगे? वो भी पुलिस बुलाकर? ये है भाजपा की मानसिकता. आरएसएस की शिक्षा. पर हम आपकी ये गुंडागर्दी चलने नहीं देंगे याद रखना. इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने कहा यह सत्ता का अहंकार है. जनता बीजेपी को 2028 में बाहर फेंक देगी.

विवाद बढ़ता देख लखन लाल देवांगन ने दी सफाई

विवाद तूल पकड़ता देख उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन को सफाई देनी पड़ी. भूपेश बघेल द्वारा लगाए गए आरोपों पर सफाई देते हुए मंत्री ने कहा फ्लोरमैक्स के किसी भी कार्यक्रम में मैं सम्मिलित नहीं हुआ हूं…जो फोटो भूपेश बघेल ने पोस्ट किया वो स्पर्श बैंक के उद्घाटन का है. ठगी के मामले में जो भी दोषी है उनका बख्शा नहीं जाएगा मेरे नाम को बदनाम करने की कोशिश है. वहीं महिलाओं को बाहर फेकने की बात कहने को लेकर मंत्री ने कहा हमारे द्वारा किसी को भी अपशब्द नहीं कहा गया…जैसे ही हम लोग सम्मलेन से निकलने लगे महिलाएं आकर गेट बंद कर दी. हल्ला गुल्ला करने लगे…रास्ता क्लियर करवाने के लिए मैंने SP को बोला की इन्हें हाटाइये. मैंने कौन सा उटपटांग बातचीत की महिलाओं से…नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है. हमने महिलाओं से कहा जांच होने के बाद में दोषियों की संपत्ति कुर्की करके आपको पैसा वापस लौटाया जाएगा.

Exit mobile version