Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और दिग्गज विधायक अजय चंद्राकर इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी और प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा भी मौजूद रहे. CM विष्णु देव साय के दिल्ली दौरे और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच इस मुलाकात से सियासी पारा चढ़ गया है.
जेपी नड्डा समेत तमाम मंत्रियों से मिले MLA अजय चंद्राकर
MLA अजय चंद्राकर दिल्ली दौरे पर हैं. बुधवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी और प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा भी मौजूद रहे.
नई दिल्ली प्रवास के दौरान आज माननीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री @JPNadda जी से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
इस दौरान कुरूद विधानसभा के ग्राम उमरदा में 84.10 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निर्माण कार्य को शीघ्र… pic.twitter.com/lbMbtr3DM6
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) December 3, 2024
जेपी नड्डा से मुलाकात कर MLA चंद्राकर ने कुरूद विधानसभा के ग्राम उमरदा में 84.10 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के लिए आवश्यक निर्देश देने का अनुरोध किया. साथ ही वर्चुअल कंसल्टेशन और डायग्नोस्टिक लैब की सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया.
दिल्ली में तमाम मंत्रियों से मुलाकात
दिल्ली दौरे के दौरान MLA अजय चंद्राकर ने BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से पहले कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. इसके अलावा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकत कर कुरूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अटंग में रैक पॉइंट निर्माण की मांग की. साथ ही श्रम एवं रोजगार तथा खेल एवं युवा कल्याण केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से मीटिंग की और कुरूद विधानसभा के विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर जनहित से संबंधित कार्यों और आवश्यक मांगों को प्रस्तुत किया.
चढ़ा सियासी पारा
अजय चंद्राकर की इन तमाम केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात के दौरान तीन लोग और मौजूद रहे. इन मुलाकातों के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी और प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा की मौजूदगी से प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया है. राज्य सरकार में कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच इस मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में दो मंत्री पद खाली
वर्तमान में छत्तीसगढ़ की साय सरकार के मंत्रिमंडल में दो मंत्री पद खाली हैं. रायपुर दक्षिण उपचुनाव के बाद इन दोनों पदों के लिए कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं हो रही हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से मंत्रिमंडल में एक मंत्री का पद खाली था. वहीं, बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद दूसरा पद भी खाली हो गया.
ये भी पढ़ें- Earthquake: बीजापुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भूकंप के झटके, घरों से बाहर भागे लोग
कौन हैं अजय चंद्राकर?
कुरूद विधानसभा सीट से विधायक अजय चंद्राकर पांचवीं बार के विधायक हैं. बृजमोहन अग्रवाल के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि मंत्रिमंडल में अजय चंद्राकर को जगह मिल सकती है. अजय चंद्राकर का नाम BJP के दिग्गज नेताओं में शामिल है. वह छतीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष, पंचायत, स्वास्थ्य, संसदीय कार्य मंत्री, स्कूल शिक्षा, तकनीकी व उच्च शिक्षा संस्कृति व पर्यटन मंत्री और गृह जेल मंत्री भी रह चुके हैं.