Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ बीजेपी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति, OBC वर्ग को साधा, अब नए प्रदेश अध्यक्ष पर नजर

CG News

बीजेपी

CG News: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के पहले बीजेपी ने 34 जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में ओबीसी वर्ग से ज्यादा नाम शामिल है. जिसमें बीजेपी ने ओबीसी वर्ग को साधने का प्रयास किया है. वहीं जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर सबकी नजर है.

बीजेपी ने 34 जिलाध्यक्षों की लिस्ट की जारी

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने कल 15 और आज 19 जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान किया. जिसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, सक्ति, महासमुंद , सरगुजा, कोरिया समेत 34 जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान किया गया है.

बीजेपी ने OBC वर्ग को साधने का किया प्रयास

BJP ने जिला अध्यक्षों की घोषणा के साथ एक नए तरीके का समीकरण साधने की कोशिश की है. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन जातियों को टिकट दी जो प्रभावशाली भूमिका में थे. अब जिला अध्यक्ष बनने में उन सामाजिक नेताओं को मौका दिया गया है, जो जातिगत समीकरण में संख्या बल में तो काम है, लेकिन चुनाव जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. बस्तर से वेद प्रकाश पांडे को जिला अध्यक्ष बनाया गया है, जो उड़िया समाज से आते है. इस समाज की बस्तर और उसके आसपास के पांच छह विधानसभा सीटों में प्रभावी भूमिका है. ठीक इसी तरह आदिवासी बहुल कांकेर में ओबीसी वर्ग के महेश जैन को जिला अध्यक्ष बनाया गया है कांकेर लोकसभा क्षेत्र की सीटों पर ओबीसी प्रभावी भूमिका में है.

कुछ नए चेहरे शामिल, कहीं पुराने चेहरों को मौका

विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदार कुछ नेताओं को भी जिला अध्यक्ष बनाया गया, जिसमें प्रमुख नाम चंपा देवी पावले, अंबेश जांगड़े, भारत सिसोदिया प्रमुख है. बात राजधानी रायपुर की करते हैं यहां से रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष के रूप में श्याम नारंग को दोबारा मौका दिया गया है इससे पहले वह जिला अध्यक्ष थे. अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाले नारंग जातिगत समीकरण और संगठन के कामकाज में फिट बैठते हैं इसलिए उन्हें दोबारा मौका दिया गया है. रायपुर शहर में रमेश ठाकुर को जिला अध्यक्ष बनाया गया है वह चार बार पार्षद नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में रह चुके हैं खास बात यह है कि रमेश ठाकुर के नाम पर राजधानी के सभी बड़े नेताओं की सहमति बनी थी जिसके बाद उनके नाम पर मोहर लगाई गई.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: जिलाध्यक्षों के लिए BJP ने 34 नामों की लिस्ट की जारी, ऐतराम साहू और अनिल चंद्राकर समेत ये नाम शामिल…

अब नए प्रदेश अध्यक्ष पर अटकी नजर

बीजेपी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष पर सबकी नजर टिक गई है. अभी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव हैं. वहीं उनके साय कैबिनेट में शामिल किए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. जिसके बाद वरिष्ठ नेताओं के नामों की चर्चा तेज हो गई है.

रेस में ये नाम है शामिल

प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर BJP के दावेदारों के भी नाम सामने आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ बीजेपी में चर्चा है कि पार्टी इस बार किसी ओबीसी वर्ग के नेता को प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है. इसमे सबसे ज्यादा धरमलाल कौशिक की चर्चा हो रही है. धरमलाल कौशिक बीजेपी के वरिष्ठ नेता है, वो पहले भी प्रदेश अध्यक्ष रह चुके है. इसके अलावा नारायण चंदेल का नाम भी सामने आ रहा है.

बता दें कि साय कैबिनेट में सभी वर्गों को साधा गया है. ऐसे में प्रदेश की ओबीसी राजनीति पर फोकस करते हुए बीजेपी बड़े चेहरे पर दांव लगा सकती है. वहीं सामान्य वर्ग से संतोष पांडे और सरोज पांडे के नाम भी सामने आ रहे है. इसके अलावा नए चेहरे के रूप में बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव को भी इस बार मौका दिया जा सकता है.

Exit mobile version