Vistaar NEWS

Mungeli: कुसुम फैक्ट्री में 36 घंटे बाद रेस्क्यू खत्म, हटाया गया 80 टन का साइलो, 4 मजदूरों की मौत

mungeli

मुंगेली कुसुम फैक्ट्री हादसा

Mungeli: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला स्थित लोहा निर्माण कुसुम फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा हो गया था. फैक्ट्री में चिमनी गिरने से कई मजदूर दब गए थे. एक मजदूर की उसी दिन मौत हो गई थी. फैक्ट्री में करीब 36 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लापता तीन मजदूरों का शव बरामद किया गया है.

रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म

कुसुम फैक्ट्री में दो दिन पहले दोपहर करीब 1 बजे हादसा हुआ था. चिमनी गिरने से कई मजदूर नीचे दब गए थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन के साथ-साथ NDRF और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेसक्यू शुरू किया.शुक्रवार देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हुआ.

हटाया गया 80 टन का साइलो

मुंगेली के सरगांव स्थित फैक्ट्री में 36 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद 80 टन के वजन वाले साइलो को हटाने में सफलता मिली है.

चार मजदूरों की मौत

इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हुई है. हादसे के पहले दिन रेस्क्यू के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई थी. इसके बाद शुक्रवार देर रात तीन लापता मजदूरों में से एक और मजदूर का शव मिला. रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होते-होते दो और मजदूरों का शव बरामद किया गया.

अरुण साव पहुंचे घटनास्थल

हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश के डिप्टी CM अरुण साव भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3 लाख नए आवास देने का किया ऐलान

कंपनी प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज

इस मामले में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

क्रेन का केबल टूटने से रेस्क्यू में हो रही थी देरी

कुसुम प्लांट में गैस कटर से कंटेनर को काटकर मटेरियल को निकाल जा रहा था. वहीं कंटेनर को हटाने के दौरान क्रेन का केबल टूट गया, जिसके कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हुई. बता दें कि कंटेनर को हटाने के लिए बाहर से कई बड़ी मशीनें मंगाई गई थी.

ये भी पढ़ें- Mukesh Chandrakar Murder Case: आरोपी सुरेश चंद्राकर के घर पर प्रशासन ने चस्पा किया नोटिस, संपत्ति पर हुए कई खुलासे

दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई – लखन लाल देवांगन

मुंगेली फैक्ट्री हादसे पर शराब और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि श्रम और उद्योग मंत्री ने कहा दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी. श्रम मंत्री ने कहा कि घटना पर पूरी नजर है त्वरित संज्ञान लिया जा रहा है.

Exit mobile version