Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव होने वाले है, ऐसे में सरकार ने निकाय चुनाव को लेकर बड़ा बदलाव किया है. इस बार प्रदेश में EVM से निकाय चुनाव कराए जाएंगे. डिप्टी सीएम अरुण साव ने इसकी जानकारी दी है. वहीं कांग्रेस ने इसे लेकर बीजेपी पर तंज कसा है.
EVM से होगा निकाय चुनाव – अरुण साव
डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि इस बार निर्वाचन आयोग EVM से नगरीय निकाय चुनाव कराएगी. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग EVM से चुनाव करने की तैयारी कर रही है. वहीं ईवीएम की टेस्टिंग अधिकारी कर रहे हैं. अरुण साव ने कहा कि न्यायालय ने कई बार कहा है कि ईवीएम में कोई छेड़छाड़ नहीं है. विपक्ष अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए EVM पर ठीकरा फोड़ रही है.
ये भी पढ़ें- सुकमा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 18 लाख के 3 इनामी नक्सली ढेर, सभी के शव बरामद
कांग्रेस बोली- EVM में बस्ती है BJP की जान
सरकार के EVM से निकाय चुनाव कराने वाले फैसले पर कांग्रेस ने सवाल उठाए है. इसे लेकर कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि BJP अपनी असलियत पर आ ही गई,
पहले कहा बैलेट पेपर से चुनाव होगा, अब जब फीड बैक मिला की ये चुनाव जीत नहीं सकते तो अब यूटर्न लेकर ईवीएम से चुनाव लड़ रहे. उन्होंने कहा कि बीजेपी की जान ईवीएम में बसती है.
2019 में बैलेट पेपर से हुआ था चुनाव
बता दें कि 2019 में कांग्रेस सरकार ने बैलेट पेपर से नगरीय निकाय चुनाव कराया था. अब साय सरकार ने निर्णय लिया है कि आगामी निकाय चुनाव EVM के जरिए कराए जाएंगे.