Vistaar NEWS

Police-Naxal Encounter: नारायणपुर मुठभेड़ में शहीद जवान को दी गई अंतिम सलामी, नक्सलियों ने लूटे थे हथियार

jawan

शहीद जवान को अंतिम सलामी

Police-Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार को पुलिस जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान DRG जवान बिरेंद्र कुमार सोरी शहीद हो गए. आज प्रधान आरक्षक बिरेंद्र कुमार सोरी को अंतिम विदाई दी गई. साथ ही CM विष्णु देव साय ने उनकी शहादत को नमन किया. इस बीच बस्तर IG पी सुंदर राज ने शहीद जवान के हथियार लूटने की पुष्टि की है.

शहीद जवान को अंतिम सलामी 

अबूझमाड़ के जंगलों में हुई मुठभेड़ में नारायणपुर DRG के जवान बीरेंद्र कुमार सोरी को गोली लगी थी.  शहीद बिरेंद्र कुमार सोरी को आज अंतिम सलामी दी गई. बहादुर बेटे के शौर्य को नमन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. अंतिम सलामी के बाद पार्थिव शव को उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया. आज शाम 4 बजे जवान के गृह ग्राम भरीमपानी नरहरपुर, जिला कांकेर में अंत्येष्टि कार्यक्रम होगा.

मुठभेड़ में शहीद जवान का हथियार लूट कर ले गए थे नक्सली

बस्तर IG पी सुंदर राज ने बताया कि बुधवार को अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान नक्सलियों ने शहीद जवान बिरेंद्र कुमार सोरी का हथियारों को लूट लिया. नक्सलियों ने जवान के पास से AK 47 की लूट की.

CM साय ने किया शहादत को नमन

CM विष्णु देव साय ने शहीद जवान की शहादत को नमन किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए हमारे जांबाज, प्रधान आरक्षक बिरेंद्र कुमार सोरी जी की शहादत को नमन करता हूं. शहीद बिरेंद्र कुमार सोरी जी नक्सल ऑपरेशन में वीरतापूर्ण कार्य के लिए पूर्व में आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए थे. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत पुण्यात्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें. मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर करने वाले हर देशभक्त का त्याग और बलिदान, हमें देश की रक्षा के प्रति प्रेरित करता रहेगा. राष्ट्र आपकी वीरता और समर्पण का सदैव ऋणी रहेगा.’

ये भी पढ़ें- Narayanpur में Vistaar News की खबर का बड़ा असर, शौचालय में रहने को मजबूर छात्रों को मिला नया हॉस्टल

आज भी मुठभेड़ जारी 

अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ आज भी जारी है. संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी सर्च अभियान के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान बुधवार दोपहर करीब 1 बजे से संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर मुठभेड़ जारी है.

ये भी पढ़ें-  Surajpur News: करोड़ों की ठगी के आरोपी अशफाक उल्ला को पुलिस थाने में VIP ट्रीटमेंट, Photo वायरल

Exit mobile version