Naxal Encounter: सुकमा के थाना भेजी क्षेत्रांतर्गत एलारमड़गू, पालोड़ी और पोटकपल्ली से सुकमा DRG & CRPF की पार्टी माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर भंडारपदर की ओर गस्त सर्चिंग हेतु रवाना हुई थी.
10 नक्सलियों के शव बरामद
अभियान के दौरान 22 नवंबर को सुबह लगभग 9:00 बजे से भंडारपदर (थाना से लगभग 08 किमी दक्षिण दिशा) के पास DRG सुकमा पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. सर्चिंग में अब तक 03 महिला माओवादि सहित कुल 10 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद. इंसास, एके-47, एसएलआर समेत कई हथियार बरामद किये है.
ओडिशा के रास्ते CG में घुसे थे नक्सली
बता दें कि सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि भेज्जी के जंगल में नक्सलियों का जमावड़ा है. इसके बाद जवानों को रवाना किया गया, जहां नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. एक दिन पहले ही भारी संख्या में नक्सली ओडिशा के रास्ते CG बॉर्डर में घुसे थे. इस दौरान ओडिशा पुलिस के साथ मुठभेड़ भी हुई थी.
मारे गए 6 नक्सलियों की हुई शिनाख्त
1- मड़कम मासा उम्र लगभग लगभग 42 वर्ष दक्षिण बस्तर डिवीजन एमआई +इंचार्र्ज प्लाटून नंबर 04, 08 प्रभारी डीव्हीसीएम ईनाम 08 लाख
02. दूधी हूंगी पति मड़कम मासा उम्र लगभग 35 । प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्या ईनाम 02 लाख
03. लखमा माड़वी उम्र लगभग 25/24 वर्ष । डिवीजन स्माल एक्षन टीम कमाण्डर/एसीएम ईनाम 05 लाख
04. मड़कम जीतू प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्य ईनाम 02 लाख
05. मड़कम कोसी प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्या ईनाम 02 लाख
06. कोवासी केसा प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्य (मासा का गार्ड) ईनाम 02 लाख
अन्य 4 नक्सलियों की पहचान अभी बाकी है. सर्च अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें- CG News: गुड गवर्नेंस के लिए प्रदेश में शुरू होगा पाठ्यक्रम, CM विष्णु देव साय ने की घोषणा
मुठभेड़ के बाद झूमते दिखे जवान
मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को ढेर करने के बाद सभी सुरक्षा जवान बस्तरिया गाना झूमते नजर आए. वहीं जवानों ने बंदूक लेकर भी डांस किया.
DIG ने जवानों को दी 2 लाख की राशि
बस्तर DIG ने जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए 10 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की, वहीं उन्होंने जवानों को 2 लाख रुपए दिए.