Naxal Encounter: सुकमा-बीजापुर सीमावर्ती जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सुबह 9 बजे से रुक-रुककर मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर है. ये DRG, STF और कोबरा के जवाब की संयुक्त कार्यवाही है. इस मुठभेड़ में नक्सलियों के कोर जोन में घुसकर नक्सलियों को ढेर किया है.
8 जनवरी को निकली थी सुरक्षाबलों की टीम
जिला सुकमा एवं बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र माओवादियों के कोर जोन में 8 जनवरी को सुकमा डीआरजी, एसटीएफ एवं कोबरा की संयुक्त पुलिस पार्टी माओवादियों के उपस्थिति के आसूचना पर नक्सल विरोधी सर्च अभियान में रवाना हुए थे.
ये भी पढ़ें- CG News: बिजली बिल नहीं है जमा तो सावधान! विभाग ले रहा बड़ा एक्शन
3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर
इस अभियान के दौरान आज सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रूक-रूककर मुठभेड़ जारी है. जिसमें 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ एवं मुठभेड़ स्थल व आस-पास क्षेत्रों की सुरक्षा बलों द्वारा सघन सर्चिंग जारी है.
5 जनवरी को 4 नक्सली हुए थे ढेर
इसके पहले दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. सुरक्षाबलों ने इस बड़े ऑपरेशन के जरिए 4 नक्सलियों को ढेर किया था. उनके पास से अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए थे.